• Mon. Dec 23rd, 2024

    Gautam Adani: शेयरों में तेजी के बीच गौतम अडानी ने गिरवी रखे दो कंपनियों के स्टॉक

    Adani Shares

    हिंडनबर्ग रिसर्च की एक नकारात्मक रिपोर्ट के बाद, गौतम अडानी ने अपनी कंपनी का ध्यान ऋण कम करने पर केंद्रित कर दिया है। यह उस तेजी से विस्तार के विपरीत है जिसमें कंपनी पहले लगी हुई थी। अदानी ने समूह की प्रमुख कंपनी, अदानी एंटरप्राइजेज के कर्ज का समर्थन करने के लिए अपनी दो कंपनियों के शेयरों को गिरवी रख दिया है। विनियामक फाइलिंग के अनुसार, अडानी ने अदानी ट्रांसमिशन का 0.99% और अदानी ग्रीन एनर्जी का 0.76% SBICAP ट्रस्टी के पास गिरवी रखा है। इससे इन शेयरों की कीमत 1,670 करोड़ रुपये होगी। इससे एक दिन पहले अडानी ग्रुप ने अपनी चार कंपनियों के शेयर भुनाए।

    एसबीआईकैप ट्रस्टी देश से सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) की एक यूनिट है। उसका कहना है कि अडानी एंटरप्राइजेज के लेंडर्स को बेनिफिट देने के लिए इन शेयरों को गिरवी रखा गया है। इसके साथ ही अडानी ट्रांसमिशन में अडानी के गिरवी शेयरों की संख्या 1.32 फीसदी और अडानी ट्रांसमिशन में दो फीसदी पहुंच गई है। हालांकि एसबीआईकैप ने साफ किया है कि वह केवल सिक्योरिटी के तौर पर शेयरों को रखती है। कंपनी अपने कस्टमर्स (लेंडर्स) के दिशानिर्देश पर ऐसा करती है और वह लेंडिंग के बिजनस में नहीं है। यानी वह किसी कंपनी को लोन या कर्ज नहीं देती है। हालांकि कंपनी ने यह साफ नहीं किया कि अडानी ग्रुप के प्रमोटर्स ने किस लोन के लिए अतिरिक्त शेयर गिरवी रखे हैं और ये किस लेंडर के लिए हैं।

    चार कंपनियों के शेयर छुड़ाए

    पिछले महीने अडानी ने अपनी तीन कंपनियों के 1,038 करोड़ रुपये के अतिरिक्त शेयर गिरवी रखे थे। तब उन्होंने अडानी ट्रांसमिशन के 0.11 फीसदी, अडानी ग्रीन एनर्जी के 0.38 फीसदी और अडानी पोर्ट्स के 0.35 फीसदी शेयर गिरवी रखे थे। तब एसबीआईकैप ट्रस्टी कंपनी के प्रवक्ता ने कहा जब भी गिरवी रखे गए शेयरों की संख्या में बदलाव होता है तो इसकी जानकारी मार्केट रेगुलेटर को देनी पड़ती है। यह केवल अतिरिक्त कोलेट्रल सिक्योरिटी थी और इसके लिए एसबीआई ने कोई फाइनेंस नहीं दिया था। 140% के जरूरी कोलेट्रल कवरेज की हर महीने के अंत में समीक्षा की जाती है और किसी भी कमी को टॉप अप के रूप में पूरा किया जाता है।

    इस बीच अडानी ग्रुप ने 4,100 करोड़ रुपये के ब्रिज लोन का भुगतान कर दिया है। इसका भुगतान गुरुवार तक किया जाना था। ब्लूमबर्ग न्यूज के मुताबिक अडानी ग्रुप ने मंगलवार को ही पैसा रिलीज कर दिया था। अडानी ग्रुप ने अंबूजा सीमेंट्स और एसीसी को खरीदने के लिए यह ब्रिज लोन लिया था। एसबीआईकैप ने कहा कि अडानी ट्रांसमिशन और अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर छह मार्च को गिरवी रखे गए। इससे पहले मंगलवार को अडानी ग्रुप ने 73.74 अरब रुपये (करीब 90 करोड़ डॉलर) के कर्ज का समय से पहले भुगतान करके अपनी कई कंपनियों के शेयर छुड़ाए थे। इससे अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises), अडानी पोर्टस (Adani Ports), अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) और अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) के शेयर रिलीज होंगे।

    Share With Your Friends If you Loved it!