• Tue. Nov 5th, 2024

    सोना-चांदी के रेट में आज भी उछाल, महंगा हुआ 22 कैरेट गोल्ड

    gold silver

    सर्राफा बाजार में आज की सुबह सोने और चांदी की कीमतें बढ़ी हैं. सोना अब 72 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है तो वहीं, चांदी का भाव 89 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 72435 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 89843 रुपये है.

    Also Read: Jennie Carignan named Canada’s 1st woman army chief

    इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, बुधवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 72226 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज (गुरुवार) सुबह महंगा होकर 72435 रुपये पहुंच गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी महंगी हुई है.

    Also Read: Hathras stampede: Death toll rises to 121; FIR registered against organizers

    आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज 995 शुद्धता वाले सोने की कीमत 72145 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, 916 (22 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड प्राइस 66351 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 750 (18 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड का रेट 54326 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, 585 (14 कैरेट) प्योरिटी वाले सोने का भाव 42375 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

    Also Read: विश्वविजेता भारतीय टीम की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात, कुछ ही समय में होगी विशेष भेंट

    सोना-चांदी आज कितने रुपये बदला?

     शुद्धताबुधवार शाम के रेटगुरुवार सुबह का भावकितने बदले रेट
    सोना (प्रति 10 ग्राम)999    7222672435209 रुपये महंगा
    सोना (प्रति 10 ग्राम)995     7193772145208 रुपये महंगा
    सोना (प्रति 10 ग्राम)916     6615966351192 रुपये महंगा
    सोना (प्रति 10 ग्राम)750     5417054326156 रुपये महंगा
    सोना (प्रति 10 ग्राम)585     4225242375123 रुपये महंगा
    चांदी (प्रति 10 ग्राम)585     8969889843145 रुपये महंगी

    रेट जानने क तरीका

    गोल्ड और सिल्वर का प्राइस आप मिस्ड कॉल से भी चेक कर सकते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड की कीमत जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में आपको एसएमएस के जरिए रेट की जानकारी मिल जाएगी. वहीं, अधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर जाकर सुबह और शाम के गोल्ड रेट अपडेट जान सकते हैं.

    Also Read: Maharashtra Government’s Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana

    Share With Your Friends If you Loved it!