• Mon. Dec 23rd, 2024

    लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) का IPO आज, यानी 4 मई को खुल चुका है। IPO के जरिए सरकार LIC की 3.5% हिस्सेदारी बेचने जा रही है। इससे 21,000 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है। अगर आप भी इसमें पैसा लगाने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि आप इसमें कितना और कैसे निवेश कर सकते हैं।

    मिनिमम और मैक्सिमम कितना पैसा लगा सकते हैं?
    रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 15 शेयरों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस हिसाब से रिटेल निवेशकों को 45 रुपए के डिस्काउंट के बाद मिनिमम 13,560 रुपए लगाने होंगे। मैक्सिमम लिमिट 14 लॉट है, यानी 210 शेयर। निवेशक मैक्सिमम 1,89,840 रुपए लगा सकते हैं। इसी तरह पॉलिसी होल्डर्स 60 रुपए के डिस्काउंट के बाद मिनिमम 13,335 रुपए और मैक्सिमम 1,86,690 का निवेश कर सकते हैं। हालांकि, पॉलिसी होल्डर्स और एम्प्लॉई के पास एक एडिशनल बेनिफिट भी है।

    क्या इसमें किसी तरह का डिस्काउंट मिल रहा है?
    रिटेल निवेशकों के लिए LIC ने 45 रुपए का डिस्काउंट रखा है। अगर आप अपर बैंड पर शेयर के एक लॉट के अप्लाय करते हैं तो फिर 949 रुपए प्रति शेयर की जगह आपको 904 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से पेमेंट करना होगा। यानी एक लॉट के लिए आपको 14,235 की जगह केवल 13,560 रुपए देने होंगे।

    IPO के जरिए सरकार LIC की 3.5% हिस्सेदारी बेचने जा रही है

    अगर आपके पास LIC की पॉलिसी है तो आपको 60 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा।

    आप पॉलिसी होल्डर कोटे से अपर बैंड पर शेयर के एक लॉट के अप्लाई करते हैं|

    तो आपको 889 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से पेमेंट करना होगा।

    यानी एक लॉट के लिए आपको 14,235 की जगह 13,335 रुपए देने होंगे।

    क्या डीमैट खाता होना जरूरी है?
    सेबी नियमों के मुताबिक किसी भी कंपनी के इक्विटी शेयर केवल डीमैट रूप में ही जारी होते हैं।

    इसलिए कोई भी, चाहे पॉलिसी होल्डर्स हो या रिटेल निवेशक|

    उसके पास एक डीमैट खाता होना जरूरी है।

    आप जिस कैटेगिरी के लिए अप्लाय करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें। इसके बाद आप कितने लॉट के चाहते हैं वो भरें।

    इसके बाद आपके अकाउंट से लॉट की कीमत का पैसा लीन (ब्लॉक) हो जाएगा।

    ऐसे में 12 मई को जब शेयर अलॉटमेंट में अगर आपको शेयर मिलते हैं|

    तो आपके अकाउंट से पैसा कट जाएगा और 16 मई को आपके डीमैट अकाउंट में शेयर आ जाएंगे।

    इसके बाद LIC का शेयर 17 मई को मार्केट में लिस्ट हो जाएगा।

    वहीं अगर आपको शेयर नहीं मिलते हैं तो 13 मई से आपके पैसे को अनब्लॉक करने की प्रोसेस शुरू हो जाएगी।

    ऐसे में 1-2 दिन में ही आपका पैसा अनब्लॉक हो जाएगा।

    वहीं अगर आप ऑफलाइन अप्लाय करना चाहते हैं|

    तो आपको LIC ऑफिस या अपनी डीमैट अकाउंट कंपनी के ऑफिस में संपर्क करना होगा।

    Share With Your Friends If you Loved it!