• Wed. Jan 22nd, 2025

    जेट एयरवेज के मालिक नरेश गोयल मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार

    Naresh Goyal

    मनी लॉन्ड्रिंग और बैंक धोखाधड़ी से जुड़े एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने जेट एयरवेज लिमिटेड के फाउंडर नरेश गोयल को गिरफ्तार कर लिया है. इस गिरफ्तारी का आरोप है कि उन्होंने 538 करोड़ रुपए का घोटाला किया. इस मामले में शनिवार को गोयल को PMLA कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां ED उनकी हिरासत की मांग करेगा. ED ने शुक्रवार को मुंबई के ऑफिस में गोयल से पूछताछ की, और इसके बाद रात करीब 11 बजे उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. इससे पहले दो बार ED ने उन्हें बुलाया था, लेकिन वह पेश नहीं हुए थे.

    Also Read: Gukesh replaces Anand as top-ranked Indian in official FIDE rating list

    jet airways

    Also Read: Neeraj Chopra bags silver in Zurich Diamond League

    क्या है नरेश गोयल को गिरफ्तार करने के पीछे कामामला?

    बता दें ये मामला केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की ओर से मई में दर्ज एक FIR पर आधारित है. जिसमे कैनरा बैंक ने नरेश गोयल पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था. FIR के मुताबिक उन्हें 848.86 करोड़ रुपए की क्रेडिट लिमिट और लोन सेंशन किए थे, जिसमें से 538.62 करोड़ रुपए बकाया हैं. जिसके बाद CBI ने गोयल के मुंबई स्थित आवास पर छापे मारे और 19 जुलाई को सीबीआई की FIR के आधार पर प्रवर्तन निदेशालय ने गोयल पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था. इसमें जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल, उनकी पत्नी अनीता,जेट एयरवेज के डायरेक्टर रहें गौरव आनंद शेट्टी और कुछ अन्य लोगों पर पर मामला दर्ज किया गया है.

    Also Read: भारत के पहले सूर्य मिशन ‘आदित्य एल1’ के प्रक्षेपण की उलटी गिनती शुरू

    Share With Your Friends If you Loved it!