• Sat. Feb 22nd, 2025

    सेबी ने वॉट्सऐप-टेलीग्राम कॉल रिकॉर्ड की जांच के लिए शक्ति मांगी, फ्रॉड पर लगेगी रोक

    सेबी

    सेबी ने सरकार से वॉट्सऐप और टेलीग्राम जैसे इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अनधिकृत वित्तीय सलाह हटाने के लिए व्यापक अधिकारों की मांग की है। साथ ही, बाजार नियमों के उल्लंघन की जांच के लिए इन प्लेटफॉर्म्स के कॉल रिकॉर्ड तक पहुंचने की शक्तियां बढ़ाने की भी सिफारिश की है। यह दूसरी बार है, जब सेबी ने 2022 के बाद ऐसी शक्तियों की मांग की है।

    Also Read : होंडा, निसान और मित्सुबिशी ने एकीकरण चर्चा खत्म की

    सेबी ने अनधिकृत वित्तीय सलाह हटाने और कॉल रिकॉर्ड तक पहुंच के लिए मांगे विशेष अधिकार

    रॉयटर, नई दिल्ली। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने सरकार से वाट्सएप और टेलीग्राम जैसे इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म के अनधिकृत वित्तीय सलाह को हटाने के लिए सरकार से व्यापक अधिकार मांगा है। साथ ही इसने बाजार नियमों के उल्लंघनों की जांच के लिए उनके कॉल रिकॉर्ड तक पहुंचने हेतु भी अपनी शक्तियां बढ़ाने की मांग देाहराई है।

    oAlso Read : दलाई लामा को जेड श्रेणी की सुरक्षा देने का गृह मंत्रालय का फैसला

    वर्ष 2022 के बाद से यह दूसरी बार है जब सेबी ने ऐसी शक्तियों की मांग की है। हालांकि सरकार से अभी मंजूरी नहीं मिल पाई है। उल्लेखनीय है कि यह अनुरोध ऐसे समय में आया है जब नियामक ने बाजार उल्लंघनों की जांच तेज कर दी है और इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने वाली अनियमित वित्तीय सलाह पर लगाम कस दी है।सेबी ने कहा है कि इंटरनेट मीडिया कंपनियों ने नियामक के साथ पहले की बैठक के बावजूद अपने कॉल डाटा रिकॉर्ड और समूहों और चैनलों तक पहुंच के लिए सरकार के अनुरोध का अनुपालन नहीं किया है।

    सेबी ने इंटरनेट मीडिया ग्रुप चैट तक पहुंच और आपत्तिजनक सामग्री हटाने के अधिकार मांगे

    Also Read : चैंपियंस ट्रॉफी में भी ऋषभ पंत को नहीं मिलेगी जगह, गर्म करनी पड़ेगी बेंच

    पिछले सप्ताह सरकार को भेजे अपने पत्र में सेबी ने कहा कि वाट्सएप जैसी कंपनियों ने नियामक को अपने इंटरनेट मीडिया ग्रुप चैट तक पहुंच से वंचित कर दिया है क्योंकि वर्तमान सूचना प्रौद्योगिकी कानून पूंजी बाजार निगरानी संस्था को अधिकृत एजेंसी के रूप में नहीं पहचानता है।पत्र में यह दिखाया गया है कि नियामक ने इंटरनेट मीडिया चैनलों पर किसी भी संदेश, सूचना, लिंक और समूहों को हटाने की शक्ति मांगी है, यदि सामग्री प्रतिभूति विनियमों का उल्लंघन करती है।

    Share With Your Friends If you Loved it!
    3 thoughts on “सेबी ने वॉट्सऐप-टेलीग्राम कॉल रिकॉर्ड की जांच के लिए शक्ति मांगी, फ्रॉड पर लगेगी रोक”

    Comments are closed.