• Wed. Jan 22nd, 2025

    नीता अंबानी को मिला प्रतिष्ठित सिटीजन ऑफ मुंबई अवॉर्ड

    Nita ambani with award

    रिलायंस फाउंडेशन के संस्थापक और चेयरपर्सन, नीता अंबानी, को सिटीजन ऑफ मुंबई अवॉर्ड 2023-24 पुरस्कार से सम्मानित किया गया है, जिसकी घोषणा रोटरी क्लब ऑफ बॉम्बे द्वारा की गई है. रिलायंस फाउंडेशन ने एक ट्वीट के माध्यम से इस पुरस्कार की खबर की जानकारी दी. यह सम्मान उनके योगदान के आधार पर प्रदान किया गया है, जो स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल, कला, और संस्कृति के क्षेत्र में सामाजिक परिवर्तन करने वाले संगठनों के माध्यम से किया गया है.

    नीता अंबानी इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे सफलतम टीमों में से एक मुंबई इंडियन्स की मालिक हैं. वह फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड की संस्थापक चेयरपर्सन हैं. इसी कंपनी ने इंडियन सुपर लीग की शुरुआत की थी. वह एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स फोर ऑल इनिशिएटीव की भी प्रमुख हैं. वह एमआई न्यूयॉर्क की भी मालिक हैं जिसने मेजर क्रिकेट का पहला संस्करण जीता है. यह एक प्रोफेशन अमेरिकल टी-20 लीग है.

    Also Read: Google Celebrates Its 25th Birthday With A Special Doodle

    Nita ambani with award

    कल्चरल सेंटर की स्थापना

    रिलायंस फाउंडेशन वेबसाइट के मुताबिक, वह अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमिटी की पहली भारतीय महिला सदस्य हैं. वह पहली भारतीय हैं जिन्हें न्यूयॉर्क स्थित मेट्रोपोलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट के बोर्ड के मानद ट्रस्टी के रूप में चुना गया है. इसी साल जिस नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (मुंबई) की शुरुआत की गई, उसकी संकल्पना नीता अंबानी की ही थी. इस सेंटर का मकसद भारत की कला व संस्कृति को सर्वोत्तम तरीके से दिखाने के लिए मंच प्रदान करना है.

    Also read :- आधार दुनिया की सबसे भरोसेमंद डिजिटल आईडी, मूडीज का दावा आधारहीन

    सिटीजन ऑफ मुंबई अवॉर्ड

    दरअसल, सिटिजन ऑफ मुंबई अवॉर्ड रोटरी क्लब ऑफ बॉम्बे की ओर से दिया जाने वाला एक प्रतिष्ठित सम्मान है, जिसे समाज के अलग-अलग क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए हर साल दिया जाता है.

    Also read :- खाकी वर्दी देखते ही झपट पड़े कुत्ते, ड्रग डीलर ने दी रेड से बचने के लिए स्पेशल ट्रेनिंग

    Share With Your Friends If you Loved it!