• Fri. Feb 21st, 2025

    Share Market Opening Bell: फिर लाल निशान पर खुला शेयर बाजार; शुरुआती गिरावट के बाद सेंसेक्स-निफ्टी ने वापसी

    stock market

    घरेलू बाजारों में सेंसेक्स और निफ्टी ने बुधवार को कमजोर शुरुआत की, लेकिन बाद में शेयरों की खरीदारी और विदेशी पूंजी के ताजा प्रवाह से मामूली सुधार देखा गया. शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 386.01 अंक गिरकर 75,581.38 अंक पर पहुंच गया, जबकि एनएसई निफ्टी 130.45 अंक लुढ़ककर 22,814.85 अंक पर गिरावट आ गया.

    Also Read: ज्ञानेश कुमार बने नए मुख्य निर्वाचन आयुक्त, 2029 तक निभाएंगे जिम्मेदारी

    घरेलू शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी है और बुधवार को भी बाजार लाल निशान पर खुला. सेंसेक्स और निफ्टी ने भारी गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की. शुरुआती सत्र में सेंसेक्स 386.01 अंक गिरकर 75,581.38 अंक पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 130.45 अंक फिसलकर 22,814.85 अंक पर आ गया. हालांकि, बाद में दोनों सूचकांकों में सुधार देखने को मिला और वे फिलहाल हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. बाजार आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को खरीदारी की और कुल 4,786.56 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

    Also Read: कौन होगा दिल्ली का मुख्यमंत्री?: सस्पेंस अब भी बरकरार

    शुरुआती गिरावट के बाद बाजार में सुधार, सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त में पहुंचे

    बुधवार को घरेलू बाजारों में सेंसेक्स और निफ्टी ने कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की, लेकिन शेयरों की खरीदारी और विदेशी पूंजी के ताजा प्रवाह से धीरे-धीरे सुधार देखने को मिला. शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 386.01 अंक गिरकर 75,581.38 अंक पर पहुंच गया, जबकि एनएसई निफ्टी 130.45 अंक लुढ़ककर 22,814.85 अंक पर आ गया. हालांकि, बाद में दोनों सूचकांकों ने शुरुआती नुकसान की भरपाई कर ली और बढ़त के साथ कारोबार करने लगे. सेंसेक्स 134.16 अंक बढ़कर 76,120.85 अंक पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 38.60 अंक चढ़कर 22,983.90 अंक पर कारोबार करने लगा.

    किसे फायदा-किसे नुकसान?
    सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से जोमैटो, टाटा स्टील, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, टाइटन, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स और बजाज फाइनेंस के शेयर सबसे अधिक लाभ में रहे. सन फार्मा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, नेस्ले और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे.

    Also Read: भगदड़ जैसी बनी स्थिति तो प्रयागराज जंक्शन पर यात्रियों के प्रवेश पर लगाई रोक, बंद करने पड़े सभी गेट

    Share With Your Friends If you Loved it!
    2 thoughts on “Share Market Opening Bell: फिर लाल निशान पर खुला शेयर बाजार; शुरुआती गिरावट के बाद सेंसेक्स-निफ्टी ने वापसी”
    1. Thank you for another wonderful article. Where else may anybody get that
      kind of info in such an ideal manner of writing?
      I have a presentation subsequent week, and I’m at the search for such information.

    Comments are closed.