• Thu. Jan 23rd, 2025

    Share Market Opening: भारतीय बाजार हरे निशान में, Asian Paint और Axis Bank जैसे शेयरों में दिख रही खरीदारी

    सार

    बुधवार को सेंसेक्स 282.28 अंक यानी कि 0.53 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है और ये इंडेक्स 53416.63 पर खुला है। वहीं निफ्टी 50  भी 61.30 अंक  (0.39) फीसदी की तेजी के साथ इंडेक्स 15872.20 के लेवल पर खुला है।

    विस्तार

    ग्लोबल बाजारों में भारी उतार-चढ़ाव के बावजूद भारतीय शेयर बाजार बुधवार  को मजबूती के साथ खुलने में कामयाब हुए हैं। भारतीय शेयर बाजार (share market) में अच्छी ओपनिंग देखने को मिली है और सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान के साथ खुले।

    बुधवार को सेंसेक्स 282.28 अंक यानी कि 0.53 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है और ये इंडेक्स 53416.63 पर खुला है। वहीं निफ्टी 50  भी 61.30 अंक  (0.39) फीसदी की तेजी के साथ इंडेक्स 15872.20 के लेवल पर खुला है। बुधवार को बाजार में 790 शेयरों में खरीदारी का माहौल दिख रहा है जबकि 367 शेयरों में बिकवाली देखी जा रही है।

    आपको बता दें कि इससे पहले 30 मई के बाद पहली बार मंगलवार (5 जुलाई) को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने बाजार में 1300 करोड़ रुपये के शेयरों की बंपर खरीदारी की थी। माना जा रहा है कि इसका फायदा बाजार को मिल रहा है। भविष्य में इसके और मजबूत होने की उम्मीद एक बार फिर से जगी है। 

    Axis Bank, Asian Paint, Bajaj Finance, BPCL, Asian Paint और L&T जैसे शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। वहीं, Tata Steel, Hindalco, ONGC, JSW Steel और Nestle India जैसे शेयरों में बिकवाली का मूड दिख रहा है। 

    Share With Your Friends If you Loved it!