• Tue. Apr 8th, 2025

    आज शेयर बाजार में मचेगी हलचल, GIFT Nifty 900 अंक फिसला, एशियाई बाजारों में 10% की बड़ी गिरावट

    बाजार

    शेयर बाजार निवेशकों के लिए आज का दिन ‘ब्लैक मंडे’ साबित हो सकता है। भारतीय शेयर बाजार में सोमवार, 7 अप्रैल को भारी गिरावट देखने को मिल सकती है, जिसके संकेत GIFT Nifty से मिल रहे हैं। GIFT Nifty, जो सेंसेक्स और निफ्टी 50 जैसे भारतीय इक्विटी सूचकांकों की शुरुआती दिशा को दर्शाता है, सोमवार को शुरुआती ट्रेडिंग में 900 अंक से ज्यादा टूट गया है। यह संकेत दे रहा है कि बाजार की शुरुआत 21,964 के आसपास हो सकती है, जो 4 मार्च का निचला स्तर था। यानी आज बाजार में जबरदस्त हलचल संभव है। गौरतलब है कि निफ्टी 50 ने 4 मार्च को 21,964 का निचला स्तर छूने के बाद करीब 1,900 अंकों की तेज़ रिकवरी दिखाई थी, लेकिन शुक्रवार तक इंडेक्स उस रिकवरी का लगभग 50% हिस्सा गंवा चुका था।

    वैश्विक बाजार में भारी गिरावट, एशियाई और अमेरिकी इंडेक्स में बड़ी बिकवाली

    Also Read : मनोज कुमार का निधन: अमिताभ के मसीहा, जीता सरकार से केस – 5 किस्से

    भारत समेत दुनियाभर के बाजारों में बड़ी बिकवाली देखने को मिल रही है। अमेरिकी बाजार एसएंडपी 500 वायदा कारोबार में 4.31 प्रतिशत लुढ़क गया है, जबकि नैस्डैक वायदा 5.45 प्रतिशत लुढ़क गया है। जापान का निक्केई 7.8 प्रतिशत गिरकर 2023 के निचले स्तर पर पहुंच गया है। दक्षिण कोरिया में 4.6 प्रतिशत की गिरावट आई। हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स और ताइवानी बेंचमार्क 10 प्रतिशत गिर गए हैं।

    ट्रंप के टैरिफ फैसले से भड़का ट्रेड वॉर, वैश्विक मंदी और महंगाई का बढ़ा खतरा

    Also Read : पहले चार दिन की कमाई में टॉप 10 में भी नहीं टिकी ‘सिकंदर’, ‘टाइगर 3’ से रही मीलों पीछे

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दुनियाभर के देशों पर भारी टैरिफ लगाया है। इसके बाद कई देशों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अमेरिका पर टैरिफ बढ़ा दिया है। इनमें चीन और कनाडा जैसे देश शामिल है। टैरिफ बढ़ने से दुनियाभर में ट्रेड वॉर चरम पर पहुंचने की आशंका है। इससे दुनियाभर में महंगाई और मंदी का खतरा बढ़ गया है। इससे बाजार में बड़ी गिरावट है।

    Also Read : इंडियन आइडल 15′ की विनर बनीं ये कंटेस्टेंट, जीता 25 लाख रुपये का इनाम

    Share With Your Friends If you Loved it!
    One thought on “आज शेयर बाजार में मचेगी हलचल, GIFT Nifty 900 अंक फिसला, एशियाई बाजारों में 10% की बड़ी गिरावट”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *