• July 6, 2024

टाटा ग्रुप का मार्केट कैप पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था से भी ज्यादा ऊपर पहुंचा

tata group

देश के सबसे बड़े बिजनेस हाउस टाटा ग्रुप का कुल बाजार पूंजीकरण यानी मार्केट कैपिटलाइजेशन पाकिस्तान की इकोनॉमी से भी ज्यादा हो चुका है. नमक बनाने से लेकर फैशन और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की दुनिया तक टाटा कॉन्गलोमरेट की दर्जनों कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टेड हैं, और पिछले एक साल में ग्रुप की कंपनियों ने जबरदस्त रिटर्न दिया है. और इन कंपनियों के दम पर ग्रुप का मार्केट कैप इतना बढ़ चुका है कि इसकी हैसियत पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था से भी ज्यादा ऊंची हो गई है. 

Also Read: Student takes a flight to his college to avoid exorbitant rent

टाटा ग्रुप की बाजार पूंजीकरण: भारतीय कॉर्पोरेट शक्ति का विश्वासयोग्य मापदंड

अगर रिपोर्ट्स के जरिए आंकड़ों की मानें तो टाटा ग्रुप का कुल बाजार पूंजीकरण 365 बिलियन डॉलर यानी 30 लाख करोड़ से ज्यादा हो चुका है. वहीं इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड के मुताबिक, पाकिस्तान की जीडीपी 341 बिलियन डॉलर है. और इस लिहाज से अगर टाटा ग्रुप की बड़ी कंपनी Tata Consultancy Services के मार्केट कैप को देखें तो ये170 बिलियन डॉलर या 15 लाख करोड़ के बराबर है, जो कि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था के आधे के बराबर है.

Also Read: केजरीवाल ने छठी बार ED के सामने पेशी से किया इनकार

टाटा ग्रुप की लगभग 25 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट हैं. इनमें Tata Motors, Trent, TCS, Titan, Tata Power, Tata Tech, TRF, Benaras Hotels, Tata Investment Corporation, Tata Motors सहित और कई कंपनियां हैं. इनके कुल मार्केट कैप को मिलाकर ग्रुप का इतना बड़ा साम्राज्य है. इसके अलावा ग्रुप की कुछ ऐसी भी बड़ी कंपनियां हैं जो अभी बाजार में लिस्टेड नहीं हैं, इनमें दो एयरलाइंस Air India और Vistara हैं. इसके अलावा, Tata Sons, Tata Capital, Tata Play, Tata Advanced Systems शामिल हैं. इनमें से टाटा संस, टाटा प्ले और टाटा कैपिटल अगले एक-दो साल में अपना आईपीओ ला सकती हैं.

Also Read: Renowned Kannada novelist and poet K T Gatti passes away

Share With Your Friends If you Loved it!