• Mon. Dec 23rd, 2024

    TATA की इन 4 कारों पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट

    Byadmin

    Feb 7, 2019 cars, discount, SUV, tata motors
    tata

    साल का वो महीना आ चुका है जब लोग year end के नाम पर बाजार में तरह-तरह के डिस्काउंट मिलते हैं।

    बाइक हो या कार हर कंपनी अपने-अपने प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट दे रही है।

    TATA Motors की तरफ से National Exchange Campaign (नैशनल एक्सचेंज कैम्पेन) का आयोजन किया गया है।

    5 फरवरी से शुरू हुआ यह कैम्पैन 11 फरवरी तक चलेगा। इस कैम्पेन में ग्राहक घर में पड़ी किसी भी पुरानी कार को एक्सचेंज करने पर Hexa, Nexon, Tiago  जैसी कारों पर भारी छूट पा सकते हैं।

    • Tata Hexa की एक्स शोरूम कीमत 12.99 लाख रुपये है। Tata (टाटा) की तरफ से दिए जा रहे है ऑफर में अगर आप घर में पड़ी पुरानी कार को एक्सचेंज करते हैं, तो आपको 30,000 रुपये तक का फायदा हो सकता है।
    • Tata Hexa का भारतीय बाजार में Toyota Innova और Mahindra XUV500 जैसी कारों से है।
    • Tata Nexon की एक्स शोरूम कीमत 6.36 लाख रुपये है। इस कार पर कंपनी की तरफ से ग्राहकों को कुल 79,000 रुपये तक का ऑफर दिया जा रहा है।
    • Tata Nexon हमारे देश की सेकेंड बेस्ट सेलिंग कॉमपैक्ट suv है। इस कार पर कंपनी पूरे 52000 का डिसकाउंट दे रही है। जिसमें पहले साल का इंश्योरेंस तीन सालों के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के अलावा 15000रूपए का एक्सचेंड बोनस और 5000 रुपए का कार्पोरेट डिस्काउंट भी है।
    • Tata Tiago की एक्स शोरूम कीमत 4.21 लाख रुपये है। इस कार पर कंपनी की तरफ से ग्राहकों को कुल 54,000 रुपये तक का ऑफर दिया जा रहा है। इस ऑफर में अगर आप पुरानी कार को एक्सचेंज करते हैं, तो आपको 15,000 रुपये तक का फायदा हो सकता है।
    Share With Your Friends If you Loved it!

    By admin

    Administrator

    Comments are closed.