• Mon. Dec 23rd, 2024

    भारतीय रेलवे:रेल किराये में भारी कटौती, लोगों के लिए और किफायती हुआ ट्रेन का सफर

    indian railway

    भारतीय रेलवे का नेटवर्क विशाल है और लाखों यात्री ट्रेन से अपने सफर को संपन्न करना पसंद करते हैं। जब भी भारतीय रेलवे ट्रेन के किराये में कटौती का ऐलान करता है, तो यात्रियों को आराम मिलता है। उत्तर रेलवे ने इस राज्य के ट्रेन किराए में कटौती का ऐलान किया है, जिससे ट्रेन का किराया आधा हो गया है।

    Also read:Sidhu Moosewala’s father Balkaur Singh alleges harassment by Punjab government over newborn’s legal status

    भारतीय रेलवे:रेल यात्रा में कश्‍मीर घाटी में 50% की कटौती की घोषणा

    भारत में करोड़ों लोग हर दिन रेल यात्रा करते हैं। दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में से एक भारतीय रेलवे के लिए किराये को प्रतिस्‍पर्धा के अनुकूल बनाए रखना भी एक चुनौती है। इसलिए हमें रेल किराये में कटौती की खबरें शायद ही सुनने को मिलती हैं।

    Also read:Virat Kohli T20 World Cup Spot Secure Regardless of IPL Form

    लेकिन एक राज्‍य ऐसा भी है जहां रेलवे में किराये में जबरदस्‍त कटौती का ऐलान किया है। उत्तर रेलवे ने बुधवार को कश्‍मीर घाटी में रेल किराये में 50 फीसदी कटौती की घोषणा की है। इस फैसले से कश्‍मीर घाटी में ट्रेन का इस्‍तेमाल करने वाले यात्रियों को जरूर बड़ी राहत मिली है।

    रेलवे ने कोविड से पहले के किराये को लागू किया

    यानी कि ट्रेन किराया 40 से 50 फीसदी तक कम हो गया है। इस राहत से पहले सदुरा स्टेशन (अनंतनाग जिला) से श्रीनगर तक किराया 35 रुपये था जो कि अब केवल 15 रुपये हो गया है। यह राहत पूरी कश्मीर घाटी में लागू हो गई है। इस राहत के बाद ट्रेन से यात्रा करना बेहद किफायती और सस्ता हो गया है। बता दें कि वर्तमान में रेल सर्विस उत्तर में बारामूला शहर से जम्मू संभाग के रामबन जिले के संगलदान तक चल रही हैं।

    Also read:टीचर की हत्या के आरोप में हेड कांस्टेबल की गिरफ्तारी: तंबाकू न पाने पर हुई गोलीबारी

    अप्रैल 2024 के अंत तक कश्मीर घाटी में रेल सेवा का विस्तार होगा। उधमपुर से बारामूला तक रेल लाइन चालू हो जाएगी, जिसके बाद कश्‍मीर घाटी रेल के जरिए पूरे देश से जुड़ जाएगी। बता दें कि इसी महीने रेलवे ने पूरे देश में कोविड से पहले के किराये को लागू करने की मंजूरी दे दी थी, जिससे यात्रियों को थोड़ी राहत मिली थी। कोरोना काल में ट्रेनों को स्‍पेशल कर दर्जा दे दिया गया था और किराये में भी बढ़ोतरी की गई थी। रेलवे के इस फैसले से देश के करोड़ों रेल यात्रियों को राहत मिली थी।

    Share With Your Friends If you Loved it!