• Mon. Dec 23rd, 2024

    ट्विटर एक बार फिर 12 दिसंबर से रिलॉन्च करने जा रहा है ‘ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन सर्विस’

    माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर (Twitter) एक बार फिर से अपने ब्लू पेड सब्सक्रिप्शन को शुरू करने जा रहा है. अपनी इस प्रीमियम सर्विस को ट्विटर एक महीने के अंतराल के बाद शुरू कर रहा है. कंपनी ने शनिवार को इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि वह अपनी प्रीमियम ‘ब्लू पेड सब्सक्रिप्शन सर्विस’ सोमवार यानी 12 दिसंबर 2022 से रिलॉन्च करने जा रहा है.

    अक्टूबर के महीने में दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने ट्विटर को पूरे 44 बिलियन डॉलर में खरीद लिया था. इस डील के बाद मस्क ने यह ऐलान किया था कि वह सामान्य लोगों को भी ब्लू टिक देगें. इसके साथ ही जिन लोगों के अकाउंट वेरिफाइड हैं उन्हें भी हर महीने एक निश्चित शुल्क देना होगा.

    ‘ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन’ के लिए कितना देना होगा शुल्क

    जो लोग सामान्य फोन में ट्विटर का ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन सर्विस लेते हैं तो उन्हें 8 डॉलर प्रति माह के हिसाब से शुल्क देना होगा. वहीं आईफोन यूजर्स को इसके लिए 11 डॉलर प्रति माह के हिसाब से देना होगा. ऐसे में आईफोन यूजर्स को ब्लू टिक सर्विस के लिए ज्यादा शुल्क देना होगा. आपको बता दें कि पहले ट्विटर बिना किसी शुल्क के कंपनियों, नेताओं, सेलिब्रिटी, पत्रकारों सहित मशहूर हस्तियों को ब्लू टिक दिया करता था, लेकिन मस्क के टेकओवर के बाद ब्लू टिक को ट्विटर ने एक पेड सर्विस में बदल दिया है. अब कोई आन व्यक्ति भी ट्विटर का ब्लू टिक शुल्क देकर ले सकता हैं.

    Share With Your Friends If you Loved it!