• Mon. Dec 23rd, 2024

    100 अरब डॉलर के क्लब में शामिल होने के बाद, अडाणी ग्रुप के फाउंडर और चेयरमैन गौतम अडाणी, ब्लूमबर्ग की टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट में 6वें नंबर पर पहुंच गए है। अडाणी टॉप-10 लिस्ट में शामिल एकमात्र भारतीय हैं। अडाणी ग्रुप के शेयर की कीमतों में सोमवार को आई तेजी के कारण गौतम अडाणी की नेटवर्थ 8.57 अरब डॉलर या लगभग 65,091 करोड़ रुपए बढ़ गई।

    रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी 11वें नंबर पर है।

    ब्लूमबर्ग के डेटा के अनुसार गौतम अडाणी की नेटवर्थ 118 अरब डॉलर (करीब 8.9 लाख करोड़ रुपए) है जबकि मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 97.4 अरब डॉलर (करीब 7.4 लाख करोड़ रुपए) है। अडाणी ने गूगल की होल्डिंग कंपनी अल्फाबेट के फाउंडर लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन को पछाड़कर 6वां पायदान हासिल किया है। लैरी पेज की नेटवर्थ 116 अरब डॉलर ( करीब 8.8 लाख करोड़ रुपए) और सर्गेई ब्रिन की नेटवर्थ 111 अरब डॉलर (करीब 8.4 लाख करोड़ रुपए) है।

    अप्रैल 2021 में 57 अरब डॉलर थी अडाणी की नेटवर्थ

    अडाणी 4 अप्रैल को सेंटीबिलियनेयर्स क्लब में शामिल हुए थे।

    100 अरब डॉलर से ज्यादा की नेटवर्थ वाले व्यक्तियों को सेंटीबिलियनेयर कहा जाता है।

    इससे एक साल पहले यानी अप्रैल 2021 में अडाणी की नेटवर्थ 57 अरब डॉलर थी।

    अडाणी ग्रुप की सात पब्लिकली लिस्टेड कंपनीज है, जिनका कंबाइन्ड मार्केट कैपेटलाइजेशन 200 अरब डॉलर से ज्यादा है।

    एलन मस्क लिस्ट में पहले नंबर पर

    टेस्ला और स्पेसएक्स के फाउंडर एलन मस्क ने 249 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया है, बेजोस 176 अरब डॉलर के साथ दूसरे स्थान पर है।

    फ्रांस के बर्नार्ड अर्नाल्ट 139 अरब डॉलर के साथ तीसरे स्थान पर है।

    बिल गेट्स 130 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ चौथे स्थान पर है।

    वॉरेन बफे 127 अरब डॉलर के साथ पांचवें स्थान पर है।

    Share With Your Friends If you Loved it!