• Wed. Jan 22nd, 2025

    कोरोना मामलों में कुल सक्रिय मामले 4,309 हो गए

    covid 19

    भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामलों में धीरे-धीरे बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. मुल्क में बीते 24 घंटों में कोविड-19 के 841 नए मामले दर्ज किए गए, जिससे रविवार यानी 31 दिसंबर को कुल एक्टिव मामलों की संख्या 4,309 हो गई. मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, इससे पहले देश में 19 मई को 865 नए मामले दर्ज किए गए थे. इन 24 घंटों में तीन मरीजों की मौत हुई है. इसमें एक मौत केरल, एक कर्नाटक और एक बिहार में हुई है.

    मुल्क में जनवरी 2020 अब तक कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 4,50,13,272 हो गई है. जबकि तीन नई मौतों के बाद कुल मरने वालों का आंकड़ा 5,33,361 हो गया है. इसके अलावा, मुल्क में 28 दिसंबर तक कोविड-19 सब-वैरिएंट जेएन1 के कुल 145 मामले सामने आए हैं. यह मामले 21 नवंबर से 18 दिसंबर के बीच एकत्र किए गए नमूनों में पाए गए.

    Also Read:दिल्ली: मोहल्ला क्लीनिक में फर्जी टेस्ट मामले की होगी सीबीआई जांच

    कोरोना के 761 नए मामले, 12 की मौत

    केरल में सक्रिय कोरोना मामलों की संख्या में पहले स्थान पर है, जहां वर्तमान में 1,249 सक्रिय मामले हैं। उसके बाद कर्नाटक में 1,240, महाराष्ट्र में 914, तमिलनाडु में 190, छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश में 128 सक्रिय मामले हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में शुक्रवार को कोविड-19 के 761 मामले सामने आए हैं। इन आंकड़ों के मुताबिक 12 नए मौत के मामले भी दर्ज किए गए हैं। शुक्रवार की सुबह आठ बजे के आंकड़ों के अनुसार देशभर में सक्रिय कोविड-19 मामले 4,423 से घटकर 4,334 हो गई है.

    Also Read:सालार बनी प्रभास के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

    कोरोना अलर्ट: केरल में सबसे अधिक सक्रिय मामले

    सक्रिय मामलों की संख्या में केरल पहले स्थान पर है। केरल में मौजूदा समय में 1,249 सक्रिय मामले है, वहीं कर्नाटक में 1,240, महाराष्ट्र में 914, तमिलनाडु में 190, छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश में 128 सक्रिय मामले हैं। मरने वाले 12 लोगों में पांच केरल से हैं। वहीं कर्नाटक में चार, महाराष्ट्र में दो और उत्तर प्रदेश में एक की मौत हो चुकी है। पांच दिसंबर तक दैनिक मामलों की संख्या दो अंकों में थी, लेकिन ठंड बढ़ने के बाद मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है.

    स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.81 फीसदी पर पहुंच गई है। वेबसाइट के अनुसार देशभर में अबतक 220.67 करोड़ कोविड-19 की खुराक दी जा चुकी है.

    Also Read:गौतम अडानी की लंबी छलांग, मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ा

    Share With Your Friends If you Loved it!