• Fri. Nov 22nd, 2024

    लगातार दूसरे दिन 5 हजार से ज्यादा नए कोरोना केस

    corona

    स्वास्थ्य मंत्रालय ने नए आंकड़े जारी करते हुए बताया है कि कोरोना वायरल के नए मामलों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। पिछले दो दिनों से नए मामलों की संख्या 5,000 से अधिक रही है। देश में सोमवार को कोरोना वायरस के 5,880 नए मामले दर्ज किए गए। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 14 लोगों की मौत हुई है। अब सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 35,199 हो गई है।

    गर्मी का मौसम आते ही एक बार फिर कोरोना वायरस के नए मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। भारत के कुछ राज्यों में स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है। कोरोना के बढ़ते आंकड़े आमजन और प्रशासन दोनों की चिंता बढ़ा रहे हैं। कई राज्यों में मास्क का चलन लौट आया है और सरकार ने सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। कुछ राज्यों में स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना से बचने और बूस्टर डोज लिए जाने के निर्देश दिए गए हैं। 

    इन राज्यों में कोरोना की स्थिति चिंताजनक

    केरल, महाराष्ट्र, दिल्ली और गुजरात जैसे कई राज्यों में कोरोना के नए मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। केरल में पिछले 24 घंटे में 1799 नए केस सामने आए हैं। महाराष्ट्र में 788 और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 755 नए मामले दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिल्ली में कोरोना बचाव के उचित उपाय अपनाने और वैक्सीन की बूस्टर डोज लेने की सलाह दी गई है।

    पिछले हफ्ते, कोरोना वायरस की लोकप्रियता में वृद्धि जारी रही, और राज्य सरकारें अपने स्तर पर प्रकोप से निपटने की तैयारी कर रही हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार और मंगलवार को देशभर में मॉक ड्रिल कराने के निर्देश दिए हैं।

    Share With Your Friends If you Loved it!