• Mon. Dec 23rd, 2024

    Coronavirus Update: देश में कोरोना मामलों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी, नए मामले 10 हजार के पार

    नई दिल्ली, एजेंसी। देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। देशभर में पिछले 24 घंटे में 10 हजार से अधिक नए मामले दर्ज हुए हैं।

    स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक गुरुवार को 10,725 नए मामले सामने आए हैं। जबकि बीते दिन यानी कि 24 अगस्त को 10,649 मामले सामने आए थे। इसके साथ ही कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,43,78,920 हो गई है और सक्रिय मामले घटकर 94,047 पर आ गए हैं।

    मृतकों का आंकड़ा 5,27,488 के पार

    स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 36 मरीजों की मौत हो गई है, जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या 5,27,488 हो गई है। उन्होंने कहा कि बीते 24 घंटे में सबसे अधिक मौतें दिल्ली में हुई हैं। राष्ट्रीय राजधानी में 6 मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद यहां कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 26,442 पर पहुंच गई है।

    रिकवरी रेट में बढ़ोतरी

    रिपोर्ट के अनुसार, वर्तमान समय में सक्रिय दर 0.21 प्रतिशत है और रिकवरी रेट 98.60 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 2,395 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं, जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,37,57,385 हो गई है।

    चार करोड़ से अधिक लोग संक्रमित

    बता दें कि देश में कोरोना महामारी का कहर शुरू होने के बाद पहली बार कोरोना के मामलों ने 7 अगस्त 2020 को 20 लाख का आंकड़ा पार किया था। इसके बाद 23 अगस्त 2020 को 30 लाख, 5 सितंबर 2020 को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख का आंकड़ा पहुंच गया था।

    इसी तरह देशभर में कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि होने कारण 19 दिसंबर को कुल मामलों की संख्या 1 करोड़ के पार पहुंच गई थी। वहीं पिछले साल 4 मई को 2 करोड़ और 23 जून को तीन करोड़ हो गई थी। इस साल (2022) में 25 जनवरी को कोरोना का आंकड़ा चार करोड़ के पार पहुंच गया था। 

    Share With Your Friends If you Loved it!