• Fri. Nov 22nd, 2024

    कोविड को लेकर सभी पक्ष अलर्ट रहें, भीड़ वाली जगह मास्क की सलाह, तीसरी खुराक अनिवार्य

    चीन में कोविड का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। बताजा रहा है है चीन में कोविड लहरों ने दस्तक दे दी है। इस पर विश्व के तमाम देशों ने अपनी फिर एक बार कमर कस ली है। भारत सरकार ने कोविड महामारी पर व्यापक तौर से अहम बैठक की जिसमें नीति आयोग के सदस्य वी.के.पॉल ने कहा कि भारत की केवल27-28 प्रतिश्त आबादी ने ही कोविड की तीसरी खुराक ली है जो कि एक चिंता का विषय है। पॉल ने देश की आम जनता से टीका लेने का अनुरोध किया और मास्क पहनने के साथ-साथ भीड़ वाली जगहों पर ना जाए।  

    भीड़-भाड़ वालें इलाकों में ना जाए

    जानकारी के मुताबिक  उन्होंने लोगों से नहीं घबराने की अपील की और स्पष्ट किया कि अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा के दिशा-निर्देशों में अब तक कोई बदलाव नहीं किया गया है। पॉल ने कहा, ‘‘लोगों को भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनना चाहिए। जिन लोगों को पहले से कोई बीमारी है या बुजुर्ग हैं, उन्हें विशेष रूप से इसका पालन करना चाहिए।’’

    पॉल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया द्वारा विश्व स्तर पर, विशेष रूप से चीन में कोविड के मामलों में वृद्धि के बीच आयोजित एक समीक्षा बैठक के बाद यह बयान दिया। मांडविया ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘कुछ देशों में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर आज विशेषज्ञों और अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की। कोविड अभी खत्म नहीं हुआ है। मैंने सभी संबंधित लोगों को सजग रहने और निगरानी बढ़ाने के लिये कहा है। हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिये तैयार हैं।’’

    स्वास्थ्य विभाग कीमीटिंग में लिए गए छोटे फेसले

    बैठक में स्वास्थ्य विभाग, औषधि विभाग, जैव प्रौद्योगिकी विभाग और आयुष विभाग के सचिवों के अलावा भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक राजीव बहल, पॉल और राष्ट्रीय टीकाकरण तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) के अध्यक्ष डॉ एन के अरोड़ा भी शामिल हुए।

    Share With Your Friends If you Loved it!