• Thu. Sep 19th, 2024

    दिल्ली के कारण नागपुर में बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले- मंत्री नितिन राउत

    नितिन राउत ने अजीब बयान देते हुए कहा है कि नागपुर शहर में कोरोना के जो मामले बढ़ रहे हैं, उसका मुख्य कारण दिल्ली से आए प्रवासी लोग हैं. उन्होंने कहा कि जितने भी मामले आज नागपुर में पाए गए हैं, उनमें से सबसे अधिक 35 मामले दिल्ली से आए प्रवासियों में पाए गए.

    हाल ही में तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री ने बयान दिया था कि तमिलनाडु में उत्तर भारतीयों के कारण कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. अब इसी तरह का तर्क महाराष्ट्र के एक मंत्री ने दिया है. महाराष्ट्र के मंत्री नितिन राउत ने कहा है कि नागपुर में दिल्ली के कारण कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. उन्होंने एएनआई से कहा कि नागपुर में जितने भी मामले सामने आ रहे हैं, उनमें अधिकतर मामले दिल्ली से आए प्रवासियों में पाए गए हैं. उन्होंने कहा कि नागपुर शहर में कोरोना के मामले बढ़ने की प्रमुख वजह दिल्ली से आने वाले प्रवासी हैं. इन प्रवासियों की वजह से फर्क पड़ रहा है. आज जितने मामले सामने आए हैं उनमें सबसे ज्यादा मामले दिल्ली से आने वाले प्रवासियों में पाए गए हैं.

    Share With Your Friends If you Loved it!