• Mon. Dec 23rd, 2024

    भगोड़े अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबियों पर नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी, यानी NIA ने रेड की है। मुंबई में कुल 12 ठिकानों ​​​​पर ​​​एक्शन जारी है। पहले मीडिया रिपोर्ट्स में 20 जगह छापे की बात कही गई थी। रेड दाऊद का गुर्गे छोटा शकील, जावेद चिकना, टाइगर मेनन, इकबाल मिर्ची, दाऊद की बहन हसीना पारकर से जुड़े लोगों और उसके रिश्तेदारों के ठिकानों पर हुई है।

    रेड के दौरान NIA ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए माहिम और हाजी अली दरगाह के ट्रस्टी सुहैल खंडवानी को कस्टडी में लिया है।

    सुहैल खंडवानी टचवुड रियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड में निदेशक हैं।

    नवाब मलिक के बेटे फराज मलिक भी 2006-2016 तक उसी फर्म में निदेशक थे।

    इस कंपनी में फराज के अलावा, फारूक और जकारिया दरवेश भी पार्टनर हैं।

    NIA की टीम इनसे भी पूछताछ कर सकती है। फराज को छोड़कर सभी एसोसिएट हाई प्रेशर टेक्नोलॉजी के बोर्ड में भी हैं।

    150 करोड़ रुपये की बैंकिंग धोखाधड़ी के लिए सीबीआई द्वारा इस फर्म की भी जांच की जा रही है।

    टीम मुंबई के गोवा वाला कंपाउंड में रेड कर रही। इसी जगह पर महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक का घर।

    मलिक को दाऊद की बहन हसीना पारकर से जमीन खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

    इधर, NIA ने दाउद गैंग के नजदीकी और छोटा शकील के साले सलीम फ्रूट को अरेस्ट किया है।

    टीम ने सलीम के ठिकानों पर भी छापा मारा और उसे पूछताछ के लिए ले जा रही है।

    NIA को किसी बड़े नेता पर हमले का शक है।

    यह कार्रवाई सीक्रेट रखी गई थी, इसलिए शुरुआत में छापे से जुड़े फोटो-वीडियो नहीं मिल सके थे।

    NIA ने अब्दुल कयूम नाम के एक शख्स को भी हिरासत में लिया।

    NIA ने बोरिवली, सांताक्रूज, बांद्रा, नागपाड़ा, भिंडी बाजार, गोरेगांव, परेल, मुंब्रा और कोल्हापुर के 20 ठिकानों पर छापे मारे।

    Share With Your Friends If you Loved it!