• Wed. Jan 22nd, 2025

    कंगना के निशाने पर वीर दास: बोलीं- ऐसा काम आतंकवाद से कम नहीं है

    Vir Das

    भारत देश में महिलाओं की स्थिति पर कॉमेडियन वीर दास अपने एक बयान के कारण विवादों में फंस चुके हैं।

    हालांकि उन्होंने बयान जारी कर माफी मांग ली है लेकिन अभिनेत्री कंगना रणौत ने वीर दास को निशाने पर लेते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

    कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक लंबी पोस्ट साझा की है जिसमें उन्होंने वीर दास के काम की आतंकवाद से तुलना की है।

    कंगना ने लिखा- जब आप सभी भारतीय पुरुषों को सामूहिक-बलात्कारी के रूप में सामान्यीकृत करते हैं तो यह दुनिया भर में भारतीयों के खिलाफ नस्लवाद को बढ़ावा देता है …

    चर्चिल ने बंगाल में पड़े अकाल के दौरान मदद करने को लेकर होने वाले विचार-विमर्श के दौरान कहा था कि भारत के लिए कोई भी मदद नाकाफी होगी क्योंकि भारतीय खरगोश की तरह बच्चे पैदा करते हैं।

    वे इस तरह मरने के लिए बाध्य हैं।

    उन्होंने भूख के कारण लाखों लोगों की मौत के लिए भारतीयों की प्रजनन क्षमता को ही दोषी ठहराया … पूरी जाति को टारगेट करने वाला ऐसा रचनात्मक कार्य आतंकवाद से कम नहीं है … ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।”

    छह मिनट के वीडियो में दास ने देश के कथित तौर पर देश के दोहरे चरित्र के बारे में जिक्र किया है। 

    इस वीडियो क्लिप में वीर दास को कहते सुना जा सकता है, ‘मैं एक ऐसे भारत से आता हूं, जहां दिन मे स्त्री की पूजा होती है और रात में उनके साथ दुष्कर्म होता है।

    मैं उस भारत से आता हूं जहां आप AQ1 9000 है फिर भी हम अपनी छतों पर लेटकर रात में तारें गिनते हैं।

    मैं उस भारत से आता हूं जहां हम वेजेटेरियन होने में गर्व महसूस करते हैं लेकिन उन्हीं किसानों को कष्ट देते हैं।’

    बॉम्बे हाई कोर्ट के वकील आशुतोष जे दुबे और बीजेपी महाराष्ट्र के कानूनी सलाहकार ने vir Das के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

    साथ ही शिकायत की कॉपी ट्विटर पर शेयर की है।

    उन्होंने एफआईआर की कॉपी शेयर करने के साथ लिखा है कि ‘मैंने vir Das के खिलाफ मुंबई पुलिस में अमेरिका में भारत की छवि को खराब करने को लेकर शिकायत दर्ज करवाई है।

    वीर दास ने जान बूझकर भारत, भारतीय महिलाओं और भारत के पीएम के खिलाफ उकसाने वाले और अपमानजनक बयान दिए हैं।’

    वीर दास की वीडियो पर लोगों ने गुस्सा जाहिर करते हुए बताया ‘देश-विरोधी’, कॉमेडियन ने दी सफाई

    कॉमेडियन वीर दास एक बार फिर अपनी बातों को लेकर विवाद में आ गए हैं.

    वीर दास की एक वीडियो को लेकर लोगों ने उन पर देश का अपमान करने का आरोप लगाया है. 

    एक्टर और कॉमेडियन वीर दास एक बार फिर अपने बयानों के चलते विवादों में आ बने हैं.

    बीते दिनों उन्होंने अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में स्टैंडप कॉमेडी शो के दौरान एक कविता लोगों के सामने पढ़ी.

    ये कविता “टू इंडियाज” नाम से थी.

    वीर दास ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस वीडियो का सेगमेंट शेयर किया जिसे देख यूजर्स भड़क उठे और उन पर भारत का अपमान करने का आरोप लगाया.

    वीर दास के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा दिखा तो साथ ही नेताओं ने भी वीडियो पर आपत्ति जताई.

    बीजेपी कार्यकर्ता प्रीति गांधी ने उनके वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “वीर दास आप भारत से है.

    जहां आप अपने ही देश का अपमान कर जीवन जी रहे हैं.

    आप उस भारत से हैं जो आपको इस तरह के घिनौने बयान अपमानजनक बातें करने की अनुमति देता है.”

    Share With Your Friends If you Loved it!