गुजरात के वडगाम से कांग्रेस MLA जिग्नेश मेवानी को असम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी बुधवार रात 11.30 बजे गुजरात के पालनपुर सर्किट हाउस से हुई। हालांकि, ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गिरफ्तारी किस वजह से हुई।
पुलिस ने भी अब तक एफआईआर की कॉपी नहीं दी है न ही गिरफ्तारी का कारण बताया है।
फिलहाल, जिग्नेश को पालनपुर थाने में रखा गया है। जिग्नेश को देर रात पालनपुर से सड़क के रास्ते अहमदाबाद लाया।
आज उन्हें ट्रेन से गुवाहाटी ले जाया जाएगा।
उन्होंने खुद अपनी गिरफ्तारी की जानकारी ट्विटर के जरिए दी।
हालांकि, बाद में पुलिस अधिकारियों ने उनके ट्वीट्स को भी रोक दिया गया है।
गिरफ्तारी के बाद जिग्नेश मेवाणी ने कहा कि मेरे किसी ट्वीट के सिलसिले में मुझे गिरफ्तार किया गया है।
हालांकि, पुलिस ने मुझे कोई सटीक जानकारी नहीं दी। मेवाणी ने कहा, ‘मैं किसी झूठी शिकायत से नहीं डरता।
मैं अपनी लड़ाई जारी रखूंगा।’
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने जिग्नेश से की मुलाकात
कांग्रेस MLA जिग्नेश की गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई है जब गुजरात में विधानसभा चुनाव होना है।
इसको लेकर प्रदेश की सियासी सरगर्मी भी बढ़ गई है। गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उनसे मुलाकात की।
इस मामले में उन्होंने कहा, ‘आतंकवादी युवक भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार तरीके से लोगों की आवाज उठा रहे हैं। तभी तो भाजपा तानाशाह सरकार को धमकी दे रही है। लेकिन हम लड़ने से नहीं डरेंगे।’
जिग्नेश से मिलने जगदीश ठाकोर के साथ गुजरात कांग्रेस के कई नेता भी मौजूद थें।
जिग्नेश ने 2021 में कांग्रेस को समर्थन दिया था
दलित नेता और राजनीतिक दल राष्ट्रीय दलित अधिकार मंच के संयोजक जिग्नेश मेवानी ने 2017 के विधानसभा चुनाव में वडगाम से निर्दलीय चुनाव लड़ा था। उन्हें गुजरात के दलित नेता के तौर पर भी देखा जाता है। सितंबर 2021