• Tue. Nov 5th, 2024

    पंजाब पुलिस के मोहाली स्थित इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर हमले के मामले में पुलिस ने तरनतारन के भिखीविंड के रहने वाले निशान सिंह को हिरासत में लिया है। निशान सिंह तरनतारन के भिखीविंड का रहने वाला है। उसका गांव भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के नजदीक है। मोहाली और फरीदकोट की पुलिस ने जॉइंट एक्शन कर उसे फरीदकोट से गिरफ्तार किया।

    इस साजिश का अब पाकिस्तानी कनेक्शन भी सामने आ रहा है। इस अटैक के पीछे पाकिस्तान में बैठे कुख्यात गैंगस्टर हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा को माना जा रहा है। माना जा रहा है कि रिंदा ने ही ड्रोन के जरिए यह रॉकेट लांचर पंजाब भिजवाया। पुलिस अब निशान सिंह से पाकिस्तान बैठे रिंदा से संपर्क के बारे में पूछताछ कर रही है। पंजाब की CM भगवंत मान सरकार ने हाल ही में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स बनाकर गैंगस्टरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू की है।

    पंजाब पुलिस के मोहाली स्थित इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर हमले के मामले में पुलिस ने तरनतारन के भिखीविंड के रहने वाले निशान सिंह को हिरासत में लिया है

    हमले में रूसी रॉकेट लांचर का इस्तेमाल

    हमले में रूसी रॉकेट लांचर का इस्तेमाल किया गया था। मंगलवार देर रात को पुलिस ने इसे रिकवर करने के बाद यह दावा किया। रक्षा विशेषज्ञों के मुताबिक अमेरिका ने यह हथियार ट्रेनिंग के लिए अफगानिस्तान को दिए थे। वहां तालिबान ने कब्जा कर लिया। जिसके बाद यह हथियार पाकिस्तान को बेच दिए गए। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए इस रॉकेट लांचर को पंजाब पहुंचाया गया है। इस हमले के पीछे पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस रिकॉर्ड और नेटवर्क को तबाह करने की साजिश थी। पंजाब DGP वीके भावरा ने आशंका जाहिर की है कि हमले के लिए ट्राइ नाइट्रो टाल्यून (TNT) का इस्तेमाल हो सकता है|

    यानी पूरी इमारत को उड़ाने की साजिश थी।

    विशेषज्ञों के मुताबिक मोहाली में दागा रॉकेट ग्रेनेड अमेरिका ने अफगानिस्तान|

    फिर तालिबान ने पाकिस्तान को बेचे थे।

    पिज्जा डिलीवरी से मिला पहला सुराग
    पुलिस को इस मामले में पहला सुराग पिज्जा डिलीवरी से मिला है।

    सोमवार रात को रॉकेट अटैक से पहले इंटेलिजेंस विंग के एक पुलिस कर्मी ने पिज्जा ऑर्डर किया था।

    अटैक से पहले वह पिज्जा लेने बाहर आया था।

    तब संदिग्ध स्विफ्ट कार पार्किंग में खड़ी थी।

    जब वह पिज्जा लेकर अंदर लौटा तो रॉकेट अटैक हो गया।

    यह देख वह तुरंत बाहर कार को देखने भागा।

    तब तक कार वहां नहीं थी।

    यह कार पिज्जा डिलीवरी करने आए ब्वॉय ने भी देखी थी।

    पुलिस ने इन दोनों से पूछताछ के बाद ही जांच को आगे बढ़ाया।

    Share With Your Friends If you Loved it!