• Mon. Dec 23rd, 2024

    राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में मंगलवार देर रात हुई एक युवक की हत्या के बाद एक बार फिर से तनाव बढ़ गया है। हिंदू संगठनों की ओर से आज, यानी बुधवार को भीलवाड़ा शहर बंद रखा जाएगा। इधर, प्रशासन ने शहर में एक बार फिर इंटरनेट बंद कर दिया है। वहीं, हालात को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। बंद के दौरान हिंदू संगठन एक चौराहे पर एकत्रित हो गए हैं, हर जगह पुलिस बल तैनात है।

    तनाव की शुरुआत मंगलवार रात को हुई, जब सांगानेर कस्बे के शास्त्री नगर में 20 साल का आदर्श तापड़िया स्कूटी पर जा रहा था।

    इस दौरान बाइक पर सवार दो युवकों ने उसे रोका और उसके सीने में चाकू मार दिया।

    इससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद शहर के महात्मा गांधी अस्पताल में भीड़ जमा हो गई।

    परिवार ने शव लेने से मना कर दिया और माहौल गरमा गया।

    इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है, इसमें से एक नाबालिग है।

    बदमाशों ने आदर्श के पैर भी तोड़ दिए

    जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने आदर्श पर सरिया से भी वार किए और उसके पैर तोड़ दिए।

    इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। यह भी सामने आ रहा है कि मृतक को कुछ युवकों ने बुलाया था।

    दो गुटों में हुए इस विवाद के बाद पूरे एरिया को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

    STF और RAC को तैनात किया गया

    तनाव को देखते हुए मौके पर और अस्पताल में STF और RAC को तैनात किया है।

    पुलिस ने तीन संदिग्ध को हिरासत में भी लिया है।

    ASP रघुवीर शर्मा ने बताया कि घटना कोतवाली थाना इलाके में हुई है।

    शुरुआती जानकारी के मुताबिक, किसी विवाद को लेकर युवक की हत्या की गई है।

    Share With Your Friends If you Loved it!