• Sun. Dec 29th, 2024

    रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया है। ऐसे में यूक्रेन में फंसे भारतीय स्टूडेंट्स के पैरेंट्स की चिंता बढ़ गई है।यूक्रेन में फंसी MP की बेटी विदिशा की रहने वाली मेडिकल स्टूडेंट सृष्टि विल्सन कीव में फंस गई हैं। उनकी मां वैशाली भी टेंशन में हैं। बेटी को भारत लाने के नाम पर वैशाली के साथ ठगी भी हो गई। एक व्यक्ति ने पीएम ऑफिस के नाम पर उनको कॉल किया। उसने अपना नाम प्रिंस बताया। प्रिंस ने वैशाली से टिकट दिलवाने के नाम पर 42 हजार रुपए ले लिए। वैशाली ने कोतवाली थाने में उसके खिलाफ शिकायत की है। SI शिवेंद्र पाठक का कहना है कि महिला ने आवेदन दिया है। जांच के बाद प्रिंस के खिलाफ केस दर्ज कर लिया जाएगा।

    वैशाली ने पुलिस को बताया कि बुधवार को रुपए देने के बाद प्रिंस लगातार टिकट भेजने की बात कहता रहा। उसने गुरुवार को फोन बंद कर लिया। टिकट के संबंध में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के स्टाफ से लेकर बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष तक ने ठग प्रिंस से बात की, लेकिन एक ही जवाब मिला- टिकट भेज दूंगा। दैनिक भास्कर ने बात करने की कोशिश की तो ठग ने नंबर स्विच ऑफ कर लिया।

    यूक्रेन में फंसे भारतीय स्टूडेंट्स के पैरेंट्स की चिंता बढ़ गई है

    बुधवार को ट्रांसफर करवा लिए रुपए

    वैशाली के पास बुधवार सुबह 11 बजे कॉल आया था। फोन करने वाले ने खुद को PMO का कर्मचारी बताया।

    अपना नाम प्रिंस गाबा बताया।

    उसने वैशाली से कहा कि आपकी बेटी यूक्रेन में फंसी है, चिंता मत करिए।

    अगर कोई और परिचित भी यूक्रेन में फंसा है तो उसकी जानकारी दे दीजिए।

    हम उसकी भी टिकट करवा देंगे।

    बेटी की चिंता में घबराई हुई मां ने बिना सोचे समझे प्रिंस के पर्सनल अकाउंट में 42 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए दिए।

    PMO के नाम पर टिकट के लिए कॉल आया, 42 हजार रुपए लिए; फिर सिंधिया के स्टाफ से बोला- भेज दूंगा

    Share With Your Friends If you Loved it!