• Mon. Dec 23rd, 2024

    अफगानिस्तान में तालिबान पर पाकिस्तान को हथियार सप्लाई करने का आरोप लग रहा है। हथियारों का बाजार फल-फूल रहा है और जिन हथियारों की तस्करी की जा रही है, उनका इस्तेमाल भारत के खिलाफ सीमा पार झड़पों में किया जा सकता है। हालांकि तालिबान लगातार इस बात पर जोर देता आया है कि वो एक बेहतर तालिबान है और हथियार आतंकियों के हाथों तक न पहुंचे, इसके लिए जरूरी कदम उठा रहा है।

    अमेरिका के हथियारों की हो रही तस्करी
    दरअसल, अगस्त 2021 में अफगानिस्तान से जाने के बाद अमेरिका के बहुत से हथियार वहीं छूट गए थे।

    काबुल पर कब्जा करने के बाद अमेरिका के हथियार तालिबान के हाथ लग गए।

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, अफगान हथियार डीलर तालिबान के लड़ाकों से ये हथियार खरीदकर पाक-अफगान सीमा पर खुलेआम दुकानों पर इन्हें बेच रहे हैं।

    अफगानिस्तान से पाकिस्तान में फल और सब्जियां ले जाने वाले ट्रकों में इन हथियारों की तस्करी की जाती है।

    पाक के रास्ते ड्रग्स भी सप्लाई कर रहा अफगानिस्तान
    पाकिस्तान के रास्ते ही अफगानिस्तान से ड्रग्स भी इंटरनेशनल मार्केट तक पहुंचाए जाते हैं।

    पाक और अफगानिस्तान की करीब 2400 किलोमीटर की सीमा मिलती है|

    जहां से ड्रग्स को खैबर पख्तूनख्वा पहुंचाया जाता है।

    यहां से ड्रग्स लाहौर और फैसलाबाद ले जाई जाती है।

    इसके बाद इनकी बड़ी खेपें कराची के रास्ते साउथ एशिया के मार्केट में पहुंचती हैं।

    Share With Your Friends If you Loved it!