एक साधारण नाव ने तमिलनाडु के मंडपम तट के पास से 99 किलो हशीश ड्रग्स का कब्जा किया है। इस ड्रग्स की मूल्य को 108 करोड़ रुपये के बराबर बताया जा रहा है। डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI), चेन्नई जोनल यूनिट और इंडियन कोस्ट गार्ड मंडपम ने संयुक्त रूप से इस नाव को पकड़ा।
यह नाव श्रीलंका की तरफ जा रही थी। अधिकारियों को जानकारी मिली कि मंडपम समुद्र तट के पास कोस्टल रूट के जरिए भारत से श्रीलंका ड्रग्स स्मगल की जा रही थी। इसके बाद अधिकारियों ने 4 और 5 मार्च की दरम्यानी रात को तट की निगरानी की और इस ड्रग्स बरामद किए।
Read Also : बेंगलुरु कैफे विस्फोट मामले में ISIS से संबंधित परिणाम का खुलासा
तमिलनाडु तट के पास नाव पर सवार तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया
एक अधिकारी ने कहा कि गहरे समंदर में सर्विलांस करते समय डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस और कोस्ट गार्ड ने श्रीलंका की तरफ तरफ एक नाव को जाते देखा और लंबी दूरी तक उसका पीछा करने के बाद उसे रोका।
नाव पकड़ में आने के बाद अधिकारियों ने तलाशी ली तो उसमें पांच बोरी ड्रग्स छिपे मिले। ड्रग्स और नाव पर सवार तीन लोगों को आगे की छानबीन के लिए मंडपम के कोस्ट गार्ड स्टेशन लाया गया। नाव सवारों ने बताया कि ये ड्रग्स से भरे बैग उन्हें पंबन कोस्टल इलाके में एक शख्स ने दिए थे और श्रीलंका में अनजान शख्स को देने को कहा था।
Read Also : लखनऊ में शॉर्ट सर्किट से गैस सिलेंडर में हुआ विस्फोट, 3 बच्चियों समेत 5 की मौत
इसके बाद DRI ने पंबन इलाके से उस व्यक्ति को हिरासत में लिया। उससे पूछताछ में पता चला कि तटीय रास्ते से भारत से श्रीलंका ड्रग्स की ट्रैफिकिंग के धंधे का यह शख्स मुखिया है। जांच में सामने आया कि श्रीलंका पहुंचाने के लिए यह ड्रग्स देश के अलग-अलग हिस्सों से लाई गई थी।
Read Also : सिर्फ 150 रुपए में बनाया था प्रोजेक्ट…अब NASA जाएगा छोटे से गांव का उत्कर्ष