• Wed. Jan 8th, 2025

    भगोड़ों पर लगाम लगाने के लिए अमित शाह ने लॉन्च किया ‘भारतपोल पोर्टल’

    Union Home Minister Amit SHhh

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को सीबीआई द्वारा विकसित ‘भारतपोल पोर्टल’ का उद्घाटन किया. गृह मंत्रालय ने इंटरपोल के मॉडल पर आधारित ‘भारतपोल’ की शुरुआत की है, जो साइबर अपराध, वित्तीय अपराध, संगठित अपराध, मानव तस्करी और अंतरराष्ट्रीय अपराधों की जांच में तेजी लाने में मदद करेगा. यह पोर्टल सीबीआई के तहत काम करेगा, और इसकी खासियत यह है कि राज्य पुलिस वांछित अपराधियों या भगोड़ों के बारे में इंटेलिजेंस जानकारी प्राप्त करने के लिए सीधे इंटरपोल से संपर्क कर सकेंगी. साथ ही, विदेशी कानून प्रवर्तन एजेंसियां भी भारतीय एजेंसियों से आसानी से संपर्क कर सकती हैं. इस तरह, ‘भारतपोल पोर्टल’ अंतरराष्ट्रीय पुलिसिंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

    Also Read: Two HMPV Cases Reported in Nagpur, India’s Tally Rises to 7

    भारतपोल पोर्टल की लॉन्चिंग: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का संबोधन

    भोरतपोल की लॉन्चिंग के मौके पर अपने संबो​धन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘यह शुरुआत हमारे देश की लॉ एन्फोर्समेंट एजेंसियों के इंटरनेशनल इन्वेस्टिगेशन को एक अलग युग में ले जाएगी. एक प्रकार से अब तक इंटरपोल के साथ काम करने के लिए एक ही एजेंसी थी. मगर भारतपोल की लॉन्चिंग के बाद भारत की हर एजेंसी, हर राज्य की पुलिस अपने आप को बहुत सरलता के साथ इंटरपोल के साथ कनेक्ट कर पाएगी और अपने इन्वेस्टिगेशन को गति देने में सक्षम होगी.’ अमित शाह ने कहा- कनेक्ट, नोटिस, रेफरेंस, ब्रॉडकास्ट और रिसोर्स, ये पांच ‘भारतपोल’ के प्रमुख मॉड्यूल होंगे, जिनके माध्यम से हमारे देश की सभी लॉ एन्फोर्समेंट एजेंसियां एक प्लेटफॉर्म पर आ जाएंगी. 

    Also Read: भूकंप से तिब्बत में तबाही, 53 लोगों की मौत-62 घायल

    उन्होंने कहा कि सीबीआई को भारतपोल के माध्यम से एक बेहतरीन टेक्निकल प्लेटफॉर्म मिलेगा. हम इन्वेस्टिगेशन के लिए दूसरे देशों की एजेंसियों को सबूत और इस्तावेज बहुत तेजी से भेजने और उनसे इनपुट प्राप्त करने में सक्षम होंगे. भारतपोल क्राइम कंट्रोल के लिए हमारी एजेंसियों के लिए सीधा और प्रभावी संवाद सुनिश्चित करेगा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि रेड कॉर्नर और अन्य अलग-अलग तरह के नोटिस जारी करने के लिए हमारी एजेंसियां अपने अनुरोधों को भारतपोल की मदद से अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों तक तेजी से पहुंचा सकेंगी और अंतरराष्ट्रीय एजेंसियां भी भारत तक अपने ऐसे किसी अनुरोध को तेजी के साथ पहुंचा सकेंगी.

    Also Read: महाराष्ट्र के नागपुर में मिले एचएमपीवी के 2 मरीज

    भारतपोल पोर्टल से अपराधियों की गिरफ्तारी में तेजी

    कई अपराधी क्राइम करने के बाद कानून की पहुंच से बाहर हो जाते हैं. लेकिन इस व्यवस्था के लागू होने से भारत से बच निकले अपराधी तक कानून के हाथ पहुंचेंगे. भारत में अपराध करके विदेश भागने वाला अपराधी जहां भी रहेगा, उसका ट्रायल वहीं के कोर्ट में होगा और वहीं सजा मिलेगी. गृह मंत्री ने कहा कि भारतपोल का बेहतर ढंग से उपयोग हो सके इसके लिए सीबीआई ग्रासरूट तक ट्रेनिंग दे. उन्होंने सीबीआई से इंटरपोल के सारे नोटिस के बारे में राज्यों की पुलिस को जागरूक करने के लिए कहा. अमित शाह ने कहा कि  नए आपराधिक कानूनों, भारतपोल और इंटरपोल की सूचनाओं के बारे में सीबीआई को संस्थागत ढांचा विकसित करने की जरूरत है. तभी भारतपोल की सार्थकता होगी.

    Also Read: Torres Jewelry Fraud in Mumbai: Investors Cheated Out of Lakhs

    Share With Your Friends If you Loved it!
    5 thoughts on “भगोड़ों पर लगाम लगाने के लिए अमित शाह ने लॉन्च किया ‘भारतपोल पोर्टल’”

    Comments are closed.