• Wed. Jan 22nd, 2025
    Aryan Khan Drugs Case : राजनीतिक नेता द्वारा बनाया जा रहा है निशाना

    एनसीबी ऑफिसर समीर वानखेड़े की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

    Aryan Khan मामले की जांच कर रहे वानखेड़े ने अपनी ओर से आरोप लगाया है कि उन्हें और उनके परिवार को एक राजनीतिक नेता द्वारा निशाना बनाया जा रहा है.

    Aryan Khan Drugs Case: 

    आर्यन खान ड्रग्स मामले में नया मोड़ आने के साथ ही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के अधिकारी समीर वानखेड़े (Sameer wankhede) की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं.

    एक के बाद एक उनके ऊपर लग रहे रहे आरोपों के बाद अब उनके खिलाफ इंटरनल इंक्वायरी (Internal inquiry) का आदेश जारी किया गया है.

    विभागीय जांच का यह आदेश नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के डीजी (NCB DG) ने जारी किया है.

    अब समीर वानखेडे के खिलाफ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की विजिलेंस टीम (Vigilance Team) जांच करेगी. हालांकि समीर वानखेड़े ने कहा है कि वो जांच के लिए तैयार हैं.

    Sameer Wankhede to meet NCB DG : Aryan Khan Drugs Case

    एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede), जिन्होंने 3 अक्टूबर को क्रूज ड्रग भंडाफोड़ का नेतृत्व किया था और जिनके कारण ही शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aaryan Khan) की गिरफ्तारी हुई थी, उनके खिलाफ उगाही के आरोपों के बीच वो सोमवार को नई दिल्ली के लिए रवाना हुए थे.

    सूत्रों ने बताया कि वह आज NCB के डीजी सत्यनारायण प्रधान से मुलाकात करने वाले हैं.

    नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने पहले क्रूज ड्रग्स मामले में एक गवाह द्वारा किए गए दावों की सतर्कता जांच का आदेश दिया था, जिसमें आरोपी आर्यन खान को छोड़ने के लिए वानखेड़े और अन्य सहित एजेंसी के कुछ अधिकारियों द्वारा 25 करोड़ रुपये की जबरन वसूली की बोली लगाई गई थी.

    वहीं आर्यन खान मामले की जांच कर रहे वानखेड़े ने अपनी ओर से आरोप लगाया है कि उन्हें और उनके परिवार को एक राजनीतिक नेता द्वारा निशाना बनाया जा रहा है.

    वहीं एनसीबी के मुंबई जोन के ज्वाइंट डायरेक्टर समीर वानखेड़े आज सुबह 10 बजे दिल्ली के यूपीएससी भवन आ सकते है.

    दरअसल, आर्यन खान ड्रग केस मामले में मुंबई NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर आर्यन खान को छोड़ने के लिए 25 करोड़ रुपये की मांग करने के आरोप लग रहे हैं. 

    अनन्या पांडे सोमवार को भी पूछताछ के लिए उपस्थित नहीं हुईं

    वहीं दूसरी तरफ मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में पूछताछ के लिए फिर से तलब की गई अभिनेत्री अनन्या पांडे सोमवार को भी पूछताछ के लिए उपस्थित नहीं हुईं.

    यह तीसरी बार है जब अभिनेत्री को एनसीबी द्वारा पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

    वहीं NCB के एक गवाह ने दावा किया था कि जांच एजेंसी ने उसे कोरे कागजात पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा था. 

    Share With Your Friends If you Loved it!