• Mon. Dec 23rd, 2024

    असम राइफल्स के जवान ने अपने 6 साथियों फायरिंग कर खुद को भी मारी गोली

    Gun shot

    भारत-म्यांमार सीमा के पास मणिपुर में तैनात असम राइफल्स के एक जवान ने कथित तौर पर पहले अपने सहकर्मियों पर गोली चलाई, उसके बाद खुद को गोली मार ली. जिससे फायरिंग करने वाले जवान की मौत हो गई. ये जानकारी मणिपुर पुलिस ने असम राफल्स के PRO के हवाले से ट्वीट कर दी. उन्होंने अपने बयान में यह भी कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना को मणिपुर में चल रहे संघर्ष से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए.

    Also Read: बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर को मिलेगा ‘भारत रत्न’

    मणिपुर पुलिस ने इस घटना के बारे में बताया कि सभी घायल जवानों को तत्परता के साथ सैन्य अस्पताल में ले जाया गया है और उनकी हालत स्थिर है. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस हादसे का कोई जातीय संघर्ष से संबंध नहीं है.

    असम राइफल्स के इस क्षेत्र में बढ़ते हुए तनाव को देखते हुए सुरक्षा बढ़ाई गई है और विस्तृत जांच की जा रही है. इस मामले में जवान की मानसिक स्थिति और उसकी व्यवस्था की जा रही है.

    Also Read: PM Modi emotionally recalls Karpoori Thakur’s humble on Jayanti

    Share With Your Friends If you Loved it!