• Mon. Nov 18th, 2024

    बदलापुर केस: अक्षय शिंदे के परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

    badlapur rape case

    बदलापुर दुष्कर्म मामले में आरोपी अक्षय शिंदे के परिवार ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका दावा है कि अक्षय को फर्जी एनकाउंटर में मारा गया है, और उन्होंने शव लेने से मना कर दिया है। इसके साथ ही, आरोपी के पिता ने बॉम्बे उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की है, जिसमें विशेष जांच टीम (एसआईटी) से मामले की जांच कराने की मांग की गई है। 23 सितंबर को अक्षय शिंदे की मौत पुलिस एनकाउंटर में हुई थी।

    Also Read : दिव्यांग महिला ने रेंगकर पंचायत ऑफिस पहुंचकर पेंशन मांगी

    बदलापुर केस : अक्षय के परिजनों ने सवाल खड़े किए

    अक्षय शिंदे के पिता अन्ना शिंदे और वकील अमित कतरानवारे ने यह याचिका न्यायमूर्ति रेवती मोहिते डेरे और न्यायमूर्ति पृथ्वीराज चव्हाण की बेंच के समक्ष पेश की है। महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को एनकाउंटर की जांच सीआईडी को सौंप दी। ठाणे क्राइम ब्रांच ने 23 सितंबर को शाम करीब 6:15 बजे अक्षय शिंदे का एनकाउंटर किया, जिसमें उसकी मौत हो गई। ठाणे क्राइम ब्रांच अक्षय को तलोजा जेल से बदलापुर लेकर आई थी। सरकार के अनुसार, अक्षय ने पुलिस की रिवॉल्वर छीनकर फायरिंग की थी, जिसके बाद आत्मरक्षा में पुलिस ने गोली चलाई और अक्षय मारा गया।

    Also Read : उर्मिला मातोंडकर ,आठ साल की शादी के बाद पति मोहसिन अख्तर मीर से तलाक के लिए अर्जी दाखिल

    स्कूल में बच्चियों के यौन शोषण का था आरोपी

    अक्षय पर बदलापुर के एक स्कूल में बच्चियों का यौन शोषण करने का आरोप था। साथ ही उस पर अपनी पूर्व पत्नी के भी यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज था। पूर्व पत्नी के यौन उत्पीड़न के मामले में ही पुलिस उसे जेल से बदलापुर लेकर गई थी। सरकार का कहना है कि जांच के बाद जेल लौटते समय अक्षय ने एक पुलिस अधिकारी की रिवॉल्वर छीनकर पुलिसकर्मियों पर कथित तौर पर तीन गोलियां चलाईं। जिनमें से एक गोली असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर संजय शिंदे की जांघ में लगी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अक्षय के सिर में गोली लगी। क्राइम ब्रांच की टीम अक्षय को अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

    Also Read : तमिलनाडु: उदयनिधि को उपमुख्यमंत्री बनाने के संकेत, मंत्रिमंडल में फेरबदल संभव

    Share With Your Friends If you Loved it!
    One thought on “बदलापुर केस: अक्षय शिंदे के परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप”

    Comments are closed.