• Mon. Apr 14th, 2025
    deepak

    उत्तर प्रदेश के बिजनौर में आठ साल पुरानी मोहब्बत का गला घोंटकर जीवन साथी को मौत के घाट उतारने वाली कातिल पत्नी शिवानी की रातों की नींद गायब है। जेल में आने के बाद शिवानी पूरी रात करवट बदलती रही। जोकि सो नहीं सकी और रोती रही। नजीबाबाद के मोहल्ला आदर्श नगर में किराए पर रहने वाले रेल कर्मी दीपक कुमार की शुक्रवार को पत्नी शिवानी ने गला घोंटकर हत्या कर दी थी। हत्या को वह हार्ट अटैक से होना बताती रही। मगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसका झूठ पकड़ा गया और गला घुटने से मौत होना आया। 

    Also Read : Kedarnath Helicopter Booking 2025: केदारनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग शुरू, यहां जानें किराये से लेकर बुकिंग प्रोसेस तक सबकुछ

    पूरी रात नहीं सो पाई हत्यारोपी शिवानी

    पुलिस ने 36 घंटे तक पूछताछ के बाद सोमवार शाम उसका चालान कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया। सोमवार की शाम शिवानी जेल में दाखिल हो गई। जेल जाने के बाद वह महिला बैरक में गुमसुम रही। शाम को बैरक में खाना पहुंचा तो उसने खाने से इनकार कर दिया। रातभर वह सोई भी नहीं। मंगलवार की सुबह उसके लिए नाश्ते में चाय और चना भेजा गया। मगर उसने फिर इनकार कर दिया।

    Also Read : शेयर बाजार में गिरावट जारी, ट्रंप की शुल्क धमकी से फार्मा क्षेत्र में हलचल – सन फार्मा से लेकर लुपिन तक गिरे शेयर

    ‘झगड़ा होने पर ही मैंने दीपक का गला दबाया था’

    इसके बाद बैरक में बंद अन्य महिलाओं ने उसे समझाया। जेल वार्डन भी बैरक में पहुंची। उसकी काउंसलिंग की गई। इसके बाद मंगलवार दोपहर उसे खाना दिया गया, समझाने के बाद बमुश्किल से उसने दो रोटी खाई। बताया जा रहा है कि जेल में आने के बाद रो रही है। कह रही है कि पति उसके साथ मारपीट करता था। झगड़ा होने पर ही उसने गला दबाया था।

    Also Read : जितेंद्र की इस फिल्म से पड़ गया था धर्मेंद्र, अमिताभ, राजेश खन्ना जैसे सुपरस्टार्स का करियर खतरे में

    पति ही नहीं, बेटा भी साथ छोड़ गया

    शिवानी और दीपक के बीते आठ वर्षों से प्रेम संबंध थे। हल्दौर में कॉलेज में पढ़ते हुए दोनों के संबंध हो गए थे। परिवार वालों को पांच साल पहले पता चला था। दोनों के परिवार शुरुआत में शादी के राजी नहीं थे। बाद में दीपक ने अपने परिवार को मनाया और उसकी सरकारी नौकरी लगने के बाद शिवानी के परिवार वाले भी मान गए थे। आखिरकार जनवरी 2024 में दोनों की शादी हो गई। अब छह महीने का बेटा भी है। हत्या के बाद दीपक के परिवार वाले मासूम बालक को अपने संग ले गए। ऐसे में शिवानी से बेटा भी दूर हो गया। 

    शिवानी ने शाम के समय कुछ नहीं खाया था। रातभर भी सोई नहीं। रो भी रही थी। हालांकि उसकी काउंसलिंग करते हुए समझाया जा रहा है। दोपहर में समझाने के बाद उसने दो रोटी खाई हैं। रविंद्र नाथ, जेलर 

    Also Read : सीएसके की बड़ी चूक: चौथी हार, क्या हुआ सुपर किंग्स को?

    चार अप्रैल को पत्नी ने दीपक की हत्या कर दी

    बिजनौर के नजीबाबाद इलाके से यह सनसनीखेज मामला सामने आया है। हल्दौर थाना इलाके के मोहल्ला आदर्श नगर में पत्नी और एक साल के बेटे के साथ किराये पर रहने वाले दीपक कुमार (29) रेलवे स्टेशन नजीबाबाद के कैरिज एंड वैगन में तैनात तकनीकी कर्मचारी थे। बीते चार अप्रैल को दीपक की घर में ही संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। हालांकि हार्ट अटैक का शोर मचाकर पत्नी खुद ही चिकित्सक के पास ले गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या करने का चौंकाने वाला खुलासा हुआ। इस पर मृतक के भाई ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि नौकरी और फंड हड़पने के लिए पत्नी ने हत्या की है। 

    Also Read : फतेहपुर: कोटा विवाद में ट्रिपल मर्डर, 10 टीमें जांच में

    17 जनवरी 2024 को दोनों ने प्रेम विवाह किया था

    दरअसल, हल्दौर के गांव मुकरंदपुर के रहने वाले दीपक कुमार का चौहड़पुर नहटौर निवासी शिवानी से 17 जनवरी 2024 को प्रेम विवाह हुआ। दीपक पत्नी के साथ नजीबाबाद के आदर्श नगर में किराये के मकान में रह रहा था। शुक्रवार की दोपहर शिवानी ने पति दीपक को हार्ट अटैक की जानकारी फोन से सास और देवर को दी। पति को एक निजी अस्पताल और वहां से समीपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले गई। जहां चिकित्सकों ने भर्ती नहीं किया। 

    Also Read : Google Gemini ने बढ़ाई स्मार्टनेस, Samsung और Pixel फोनों में मिला नया बड़ा अपडेट

    पति के शव को पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहती थी शिवानी

    बिजनौर जिला अस्पताल ले जाने पर दीपक को मृत घोषित कर दिया गया। शिवानी अपने पति के शव का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहती थी, मगर परिजनों ने गले पर निशान देखकर पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आया कि गला घोंटे जाने से दीपक की मौत हुई है। पुलिस ने शिवानी को पकड़कर पूछताछ की। सीओ नितेश प्रताप सिंह ने बताया कि शिवानी पूछताछ में लगातार गुमराह करती रही। बाद में उसने हत्या करना स्वीकार कर लिया। पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि हत्या करते वक्त उसके साथ कौन था। प्रेम प्रसंग से लेकर दूसरे पहलुओं पर भी पुलिस जांच कर रही है। 

    Also Read : जितेंद्र की इस फिल्म से पड़ गया था धर्मेंद्र, अमिताभ, राजेश खन्ना जैसे सुपरस्टार्स का करियर खतरे में

    शिवानी सास के साथ झगड़ा और मारपीट करती थी

    दीपक की मां पुष्पा और भाई पीयूष ने बताया कि शिवानी का ससुराल पक्ष के प्रति व्यवहार सही नहीं था। सास से भी वह मारपीट करती थी। घर में लगातार चल रहे विवाद के चलते 15 दिन पहले ही दीपक पत्नी को नजीबाबाद ले आया था। उसने किराए का मकान लेकर उसे अपने संग रख लिया। दीपक के छह माह का पुत्र वेदांत है। शिवानी स्नातक थी। आरोप है कि पति की मौत के बाद मृतक आश्रित में नौकरी और फंड पाने की चाहत में शिवानी ने किसी के साथ मिलकर दीपक की हत्या की है।

    Also Read : सविन बंसल की सख्ती से भूमाफिया में हड़कंप, अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

    हत्या करना स्वीकार किया, लेकिन साथ देने वाले का खुलासा नहीं किया

    एसपी सिटी के अनुसार, पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में शिवानी हत्या किया जाना तो कबूल कर चुकी है। मगर उसके साथ कौन था, इस पर लगातार गुमराह कर रही है। शुरुआत में एक युवक का नाम पुलिस को बताया। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो युवक ने बता दिया कि उसका कोई संबंध नहीं है। 

    Also Read : इलॉन मस्क ने राष्ट्रपति ट्रंप से नए टैरिफ को रद्द करने की गुज़ारिश की, जानिए पूरी कहानी

    दीपक सीआरपीएफ में नौकरी कर चुका था

    दीपक वर्ष 2021 में सीआरपीएफ मणिपुर में भर्ती हुआ था। सीआरपीएफ नौकरी छोड़कर दीपक ने मार्च 2023 में रेलवे की नौकरी ज्वाइन की थी।
















    Share With Your Friends If you Loved it!
    2 thoughts on “दीपक हत्याकांड: जेल में रोई शिवानी, कहा ये बयान”

    Comments are closed.