बदायूं जिले में दो बच्चों की हत्या के दूसरे आरोपी को पुलिस ने बरेली से गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसे सेटेलाइट चौराहे से पकड़ा, और बदायूं ले गई है। जावेद पर 25 हजार रुपये का इनाम था। बदायूं के एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि जावेद को बरेली से गिरफ्तार किया गया है। उसने बारादरी पुलिस चौकी में खुद को सरेंडर किया था। जावेद ने वीडियो में अपना नाम बताते हुए कहा कि उसने कुछ नहीं किया है, और अपने बड़े भाई को दोषी ठहराया। पुलिस ने उससे पूछताछ की है।
Also read:16-Million-Year-Old River Dolphin Fossil Discovered in Peru
बदायूं: आरोपी पर 25000 रुपये की रिवार्ड
आरोपी जावेद की पुलिस द्वारा लगातार तलाश की जा रही थी। उसकी तलाश में कई पुलिस टीमें लगी थीं। उस पर 25000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। आरोपी से पूछताछ के बाद ही हत्याकांड की वजह सामने आ सकती है। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में मंगलवार की शाम को मंडी समिति पुलिस चौकी से 500 मीटर दूर स्थित बाबा कॉलोनी में एक ठेकेदार विनोद ठाकुर के दो बेटों आयुष (13) और अहान (6) की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी।
Also read:गोविंदा ने 37 साल बाद फिर से शादी की इस खास पल के साक्षी माधुरी दीक्षित और सुनील शेट्टी
ठेकेदार के मकान के सामने हेयर सैलून चलाने वाले साजिद ने इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया था। वारदात के तीन घंटे बाद पुलिस ने मौके से करीब दो किमी दूर घेराबंदी कर आरोपी साजिद को मुठभेड़ में ढेर दिया था। मुठभेड़ में इंस्पेक्टर गौरव विश्नोई भी घायल हुए थे, उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया।
साजिद ने चाकू से हत्या की, विवादों ने मचाया उत्तेजना
साजिद रात आठ बजे अपने दो साथियों के साथ आया तो संगीता उनके लिए चाय बनाने अंदर को चली गईं। तभी साजिद उनके दो बेटों आयुष और अहान को अपने साथ ऊपर ले गया। साथ ही, पीयूष से पानी लाने के लिए कहा। जब तक वह पानी लेकर ऊपर पहुंचा तब तक साजिद ने धारदार हथियार से आयुष और अहान की हत्या कर दी। सामने आए पीयूष पर भी चाकू से वार किया तो वह चीखता हुआ नीचे भागा। पीयूष के पीछे साजिद भी दौड़ा तो यह देख मां ने शोर मचाया। शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े और मां-बेटे को बाहर खींचकर दरवाजा बंद कर दिया।
Also read:Priyanka Chopra Visits Ram Mandir Along With Nick Jonas And Malti Marie