• July 6, 2024

दिल्ली: मोहल्ला क्लीनिक में फर्जी टेस्ट मामले की होगी सीबीआई जांच

CBI


दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मोहल्ला क्लीनिक में हुए फर्जी टेस्ट के मामले में सीबीआई जांच की आदेश दिए हैं। उन्होंने मोहल्ला क्लिनिक में हुए फर्जी टेस्ट के मामले की सीबीआई जांच की सुझाव दी है। एलजी कार्यालय के अनुसार, दिल्ली सरकार ने मोहल्ला क्लीनिक में हुए फर्जी मरीजों के नाम पर पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी टेस्ट किए गए हैं।

Also Read: E-commerce firms breathe a sigh of relief as truck drivers call off strike

इससे पहले एलजी ने दिल्ली सरकार के अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिकों में कुछ जीवन रक्षक दवाओं सहित गैर-मानक दवाओं की खरीद और आपूर्ति की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। दिल्ली विभाग के स्वास्थ्य विभाग के तहत केंद्रीय खरीद एजेंसी से सरकारी अस्पतालों में इस तरह की नकली दवाईओं की आपूर्ति की गई थी।

also read: Japan earthquake death toll rises to 73

सीबीआई की जांच के लिए नमूने एकत्र किए गए

राजनिवास के अनुसार कई रोगियों और बड़े पैमाने पर लोगों की शिकायतों के बाद इहबास, लोक नायक और दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल से नमूने एकत्र किए गए। ये तीनों अस्पतालों में लाखों रोगियों का उपचार चलता है।

वहीं दूसरी तरफ दिल्ली सरकार पर कथित शराब घोटाला मामले के आरोप लगे थे। जिसमें जांच चल रही है। वहीं, भाजपा ने दिल्ली सरकार पर जल बोर्ड में घोटाले के भी आरोप लगाए थे।

Also read: Pune-based engineer loses Rs 20 lakh after liking social media posts: Know how

Share With Your Friends If you Loved it!