• Sun. Jan 5th, 2025

    छिंदवाड़ा: सामूहिक हत्याकांड में परिवार के 8 लोगों को कुल्हाड़ी से काटा फिर लगा ली फांसी

    Murder with axe

    छिंदवाड़ा में जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र थाना माहुलझिर के गांव बोदलकछार में एक आदिवासी परिवार के आठ सदस्यों की सामूहिक हत्या कर दी गई है. इस वीभत्स घटना को परिवार के ही एक युवक ने अंजाम दिया. उसने कुल्हाड़ी से अपने माता-पिता, पत्नी, बच्चे और भाई सहित कुल आठ लोगों की हत्या कर दी. दिल दहलाने वाले इस हत्याकांड के बाद उस युवक ने खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

    Also Read: ‘छोले भटूरे खाओ, वजन घटाओ…’, दिल्ली के रेस्टोरेंट का अनोखा दावा

    छिंदवाड़ा सामूहिक हत्याकांड के बाद युवक ने की आत्महत्या

    इस सामूहिक हत्याकांड से इलाके में दहशत का माहौल है. घटना स्थल के आस पास के लोगों के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आरोपी मौके से भागा. इसके बाद उसने लगभग 100 मीटर की दूरी पर रस्सी से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. रिपोर्ट के मुताबिक घटना रात्रि दो-तीन बजे की बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलने पर माहुलझिर पुलिस मौके पर पंहुच चुकी है. जिसके बाद पुलिस ने पूरे गांव को सील कर दिया है. छिंदवाड़ा से पुलिस अधीक्षक मौके के लिए रवाना हुए. हत्या करने का कारण पता नही चल सका है. फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

    Also Read: Mizoram: 10 dead, several missing as stone quarry collapses in Aizawl amid heavy rainfall

    पुलिस ने घटनास्थल से हथियार बरामद किया

    पुलिस के अनुसार हाल ही में युवक की शादी हुई थी. गांव वालों का भी कहना है कि जब से शादी हुई है तब से उसके पागलपन की हरकते बढ़ गई थी. पुलिस के अनुसार घटनास्‍थल से कुल्‍हाड़ी बरामद कर ली गई है. ये घटना जिला मुख्‍यालय से करीब डेढ़ सौ किलोमीटर दूर है. आरोपी ने 55 वर्षीय मां, 35 वर्षीय भाई, 30 वर्षीय भाभी, 16 वर्षीय बहन, 5 वर्षीय भतीजा, 4 वर्षीय व डेढ़ वर्षीय दो भतीजियां को कुल्हाड़ी से काट डाला.

    Also Read: दिल्ली समेत कई राज्यों में हीटवेव का रेड अलर्ट, 8 राज्यों में होगी झमाझम बारिश

    माहुलझिर पुलिस ने मौके पर पंहुच पूरे गांव को सील करा दिया है. छिंदवाड़ा से पुलिस अधीक्षक मौके के लिए रवाना हुए. पुलिस ने बताया कि घटना स्थल के पास लगभग 100 मीटर की दूरी पर आरोपी का शव पेड़ से लटका पाया गया. 

    Also Read: Govt forms three-member committee after arrest of two doctors of Sassoon Hospital in Pune Porsche crash

    Share With Your Friends If you Loved it!
    5 thoughts on “छिंदवाड़ा: सामूहिक हत्याकांड में परिवार के 8 लोगों को कुल्हाड़ी से काटा फिर लगा ली फांसी”

    Comments are closed.