• Wed. Jan 22nd, 2025

    कानपुर हत्या: मिर्जापुर के गुड्डू की तरह कत्ल कर फैलाना चाहता था दहशत

    student murder case

    कानपुर के बिधनू की गंगापुर कॉलोनी में प्रयाग विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में कक्षा 10 के सहपाठी छात्र नीलेंद्र की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। आरोपी छात्र ने ओटीटी प्लेटफार्म पर मिर्जापुर वेब सीरीज चार बार देखी थी। आरोपी वेबसीरीज मिर्जापुर के गुड्डू भइया की तरह सरेआम कत्ल करके दहशत फैलाना चाहता था। सभी से झगड़ने की आदत की वजह से ही परिजन भी आरोपी को साथ नहीं रखना चाहते थे।

    Also Read: प्रोजेक्ट चीता: कूनो राष्ट्रीय उद्यान में एक और चीता की मौत

    कानपुर के बिधनू की गंगापुर कॉलोनी में प्रयाग विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में कक्षा 10 के सहपाठी छात्र नीलेंद्र की हत्या का आरोपी छात्र आपराधिक घटनाओं पर बनी वेबसीरीज का शौकीन है। उसने ओटीटी प्लेटफार्म पर मिर्जापुर वेबसीरीज चार बार देख रखी थी। वेबसीरीज के कैरेक्टर गुड्डू भइया से खासा प्रभावित था। 

    murder

    पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि उसके जैसे ही सरेआम कत्ल करके इलाके में दहशत फैलाना चाहता था। मूलरूप से महाराजपुर, रूमा के लालापुर गांव का रहने वाला हत्यारोपी अपने माता-पिता की इकलौती संतान है। माता-पिता के प्यार में इस कदर बिगड़ा कि छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा आने लगा। 

    Also Read: मुंबई: हड़ताल पर गए निजी बस ऑपरेटर के कर्मचारी

    Share With Your Friends If you Loved it!