• Mon. Dec 23rd, 2024

    Coimbatore Car Blast Case: कोयंबटूर कार ब्लास्ट में चेन्नई समेत 45 ठिकानों पर ली NIA ने तलाशी

    तमिलनाडु के कोयंबटूर कार ब्लास्ट केस में टेरर फंडिंग को लेकर एनआईए की टीम गुरुवार को तमिलनाडु में छापेमारी कर रही है। एनआईए की टीम राजधानी चेन्नई समेत 45 ठिकानों पर तलाशी ले रही है। इनमें कोयंबटूर में स्थित 21 ठिकाने भी शामिल हैं। एनआईए के अधिकारियों ने राज्य पुलिस के साथ मिलकर गुरुवार तड़के कोट्टामेडु, पोनविझा नगर, रथिनापुरी और उक्कदम जैसे इलाकों संदिग्धों के ठिकानों पर छापेमारी शुरू की।

    कार ब्लास्ट में हुई थी जमेशा मुबीन की मौत

    गौरतलब है कि 23 अक्टूबर को संगमेश्वर मंदिर के सामने एक कार में एलपीजी सिलेंडर ब्लास्ट हुआ था। इस धमाके में 25 वर्षीय शख्स जमेशा मुबीन की मौत हो गई थी। पुलिस के मुताबिक, इंजीनियरिंग से ग्रेजुएट मुबीन से एनआईए अधिकारियों ने 2019 में कथित आतंकी लिंक के सिलसिले में पूछताछ की थी। उसका नाम मामले में मुख्य आरोपी के तौर पर है।

    मुबीन के घर से विस्फोटक बरामद

    पुलिस ने कार धमाका मामले में उक्कदम में मुबीन के घर से विस्फोटक बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री को जब्त किया था। पुलिस ने 75 किलोग्राम पोटेशियम नाइट्रेट, चारकोल, एल्यूमीनियम पाउडर और सल्फर जब्त किया था।

    NIA कर रही मामले की जांच

    केंद्रीय जांच एजेंसी ने 15 दिन पहले गृह मंत्रालय की काउंटर टेररिज्म एंड काउंटर रेडिकलाइजेशन (सीटीसीआर) डिवीजन द्वारा जांच का आदेश जारी होने के बाद केस दर्ज किया था। राज्य के सीएम एमके स्टालिन द्वारा मामले की जांच एनआईए से कराए जाने की सिफारिश के एक दिन बाद ही गृह मंत्रालय की ओर से आदेश जारी हुआ था।

    आरोपियों पर लगा UAPA

    तमिलनाडु पुलिस अभी तक मामले में 6 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपियों पर गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) लगाया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी जमीशा मुबीन के साथी माने जा रहे हैं। मोहम्मद थलका, मोहम्मद असरुद्दीन, मुहम्मद रियाज, फिरोज इस्माइल, मोहम्मद नवाज इस्माइल और अफसर खान शामिल हैं। अफसर खान मृतक मुबीन का चचेरा भाई है। अफसर को एसआईटी ने विस्फोट से दो दिन पहले ही गिरफ्तार किया था।

    Share With Your Friends If you Loved it!