• Mon. Dec 23rd, 2024

    मेरठ मे नशेड़ी कंटेनर ड्राइवरने फिल्मी स्टाइल में कार को कई किलोमीटर तक घसीटा

    Meerut car accidentJewar Banger, India - November 12, 2011: truck uses the YAmuna express way in Jewar Banger, India. The Highway is a toll road and was finally inaugurated at August 2012.

    उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक कंटेनर चालक नशे में धुत होकर अपनी कार को लापरवाही से चला रहा था। सड़क पर मौजूद लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह आगे बढ़ता रहा। कार में सवार चार युवक किसी तरह बाल-बाल बचे। पुलिस हरकत में आई और चालक को रोक लिया।

    मेरठ के थाना परतापुर थाना क्षेत्र में ये घटना हुई है। आरोपी ड्राइवर कार को रिठानी से घसीटते हुए परतापुर थाना के पास तक लाया। कंटेनर ड्राइवर इतना नशे में था कि उसे कुछ समझ नहीं आ रहा है। कार सवार युवकों ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। हालांकि इसके बाद भी नशेड़ी ड्राइवर रुका नहीं और कार को घसीटते हुए आगे ले जाता रहा। खुद की जान बचाने में युवकों मामूली चोट आ गई, जिसका अस्पताल में इलाज कराया गया। वहीं आरोपी ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और कंटेनर को जब्त कर दिया गया है।

    पुलिस खुद दर्ज करेगी केस

    परतापुर थाना इंस्पेक्टर रामफल ने बताया कि आरोपी ड्राइवर का नाम अमित है, जो कि अलीपुर मोरना हस्तिनापुर का रहने वाला है। आरोपी का इस तरह ड्राइविंग करना कानून के खिलाफ है। ये किसी के लिए भी जानलेवा साबित हो सकता है। हिरासत में लिए गए ड्राइवर के खिलाफ कार चालक तहरीर नहीं देंगे, तो पुलिस खुद आरोपी पर केस दर्ज करेगी।

    Share With Your Friends If you Loved it!