• Mon. Dec 23rd, 2024

    छात्रा पर एसिड अटैक के आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, फ्लिपकार्ट से खरीदा था एसिड

    दिल्ली के द्वारका में 12वीं क्लास की छात्रा पर हुए एसिड अटैक के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित 3 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. मामले का मुख्य आरोपी सचिन अरोड़ा है जबकि इस वारदात में हर्षित अग्रवाल उर्फ हनी और वीरेंद्र सिंह उर्फ सोनू ने भी उसका साथ दिया. आरोपियों ने फ्लिपकार्ट से एसिड ऑनलाइन मंगवाया था. 

    छात्रा पर स्कूल जाते समय फेंका था एसिड

    मामले का खुलासा करते हुए स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने बताया कि पुलिस को कल सुबह 08 बजकर 45 मिनट पर डीडीयू हॉस्पिटल से 17 वर्षीय नाबालिग छात्रा पर एसिड अटैक की सूचना मिली थी।. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो जांच के दौरान उन्हें पता चला कि छात्रा पर बाइक सवार युवकों ने एसिड फेंका है.पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. 

    कई टीमों को लगाया गया था आरोपियों को पकड़ने के लिए

    डीसीपी द्वारका ने इसके लिए कई टीमों का गठन किया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू की गई. आखिरकार वो आरोपियों तक पहुंचने में कामयाब रहे. पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उसमें आरोपी सचिन अरोड़ा की उम्र 20 साल, हर्षित अग्रवाल उर्फ हनी की उम्र 19 साल और वीरेंद्र सिंह उर्फ सोनू की उम्र 22 साल है. 

    मुख्य आरोपी से पहले थी छात्रा की दोस्ती 

    पुलिस को आरोपी से पूछताछ के दौरान पता चला कि मुख्य आरोपी सचिन से पीड़ित छात्रा की सितंबर महीने तक दोस्ती थी. घटना के समय उसका दोस्त हर्षित बाइक चला रहा था जबकि वीरेंद्र ने इस वारदात में उसका साथ दिया. आरोपियों से पूछताछ के दौरान यह भी सामने आया है कि आरोपी ने ऑनलाइन कंपनी फ्लिपकार्ट से एसिड खरीदा था. इस मामले में पुलिस तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है.

    Share With Your Friends If you Loved it!