देश की राजधानी दिल्ली के रोहिणी स्थित प्रशांत विहार इलाके में एक स्कूटर में तेज धमाका हुआ, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। धमाके की गूंज पूरे इलाके में सुनाई दी, जिससे स्थानीय लोग दहशत में आ गए।
Also Read: ED team attacked while conducting raids in Delhi
जानकारी के अनुसार, आज सुबह 11.48 बजे पुलिस को प्रशांत विहार इलाके से विस्फोट की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। शुरुआती जांच में सामने आया कि मिठाई की दुकान के पास एक स्कूटर में जोरदार धमाका हुआ है।
Also Read: Russia Warns of Retaliation if US Deploys Missiles in Japan
अभी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मौके पर सफेद पाउडर जैसी चीज मिलने की सूचना है। फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है, इसके बाद ही स्पष्ट होगा। विस्फोट स्थल पर एनएसजी कमांडो और डॉग स्क्वायड पहुंच गई है।
Also Read: Rajasthan Court Accepts Petition Claiming Ajmer Sharif Dargah is a Hindu Temple
डीसीपी ने कही ये बात
प्रशांत विहार में धमाके की घटना के बाद पुलिस की तैनाती पर डीसीपी पूर्वी दिल्ली अपूर्वा गुप्ता ने कहा, ‘तमाम जगह पर स्टाफ की तैनाती पहले ही की गई थी। चेकिंग भी हो रही थी। मार्केट इलाकों में तुरंत स्टाफ की तैनाती बढ़ाई गई है। हम इलाकों को सैनिटाइज भी कर रहे हैं। भीड़ भाड़ वाली मार्केट में मार्केट प्रबंधन को सचेत कर रहे हैं। हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं कि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।’
Your blog is a constant source of inspiration for me. Your passion for your subject matter shines through in every post, and it’s clear that you genuinely care about making a positive impact on your readers.
[…] Also Read: दिल्ली के प्रशांत विहार में मिठाई की द… […]