दिल्ली के फर्श बाजार थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह बदमाशों ने एक कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस को तुरंत घटना की सूचना मिली और वे मौके पर पहुंचे। मृतक की पहचान सुनील जैन (52) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, दो बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और उन्होंने सुनील जैन को गोली मारी। डीसीपी शाहदरा, प्रशांत गौतम ने बताया कि क्राइम टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया है और मामले की जांच जारी है। घटना के बाद दिल्ली सरकार ने कानून-व्यवस्था पर केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।
बदमाशों ने सुनील जैन पर उस वक्त फायरिंग की जब वह फर्श बाजार के यमुना स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स में शनिवार सुबह सैर के बाद घर लौट रहे थे। मृत कारोबारी कृष्णा नगर में रहते थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार सुबह पुलिस को यमुना स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स के पास एक शख्स को गोली मारने की जानकारी मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल सुनील जैन को पास के अस्पताल में लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Also Read: Devendra Fadnavis Sworn in as Maharashtra CM for the Third Time
मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर लिखी ये बात
दिल्ली सरकार में मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा है कि ‘क्राइम कैपिटल- शाहदरा जिले में सुबह ही गोलियों की आवाज गूंज उठी जब बर्तन व्यापारी संजय जैन मॉर्निंग वॉक करके अपनी स्कूटी से घर की तरफ लौट रहे थे तभी बदमाशों ने रोक कर उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। बताया जा रहा है कि 6 से 7 राउंड फायर चले और सभी गोलियां संजय जैन को लगी है’।
Also Read: तेलंगाना में भूकंप से कांपी धरती, हैदराबाद में भी महसूस हुए झटके
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सौरभ भारद्वाज के एक्स पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए लिखा है ‘अमित शाह जी ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया। दिल्ली को जंगल राज बना दिया। चारों तरफ़ लोग दहशत की ज़िंदगी जी रहे हैं। बीजेपी से अब दिल्ली की क़ानून व्यवस्था नहीं संभल रही। दिल्ली वालों को एकजुट होकर आवाज़ उठानी होगी’।
Also Read: भारत में मेडिकल कॉलेज और एमबीबीएस सीटों में बढ़ोतरी, देखें राज्यवार आंकड़े
[…] […]