• Tue. Sep 17th, 2024

    कोचिंग सेंटर में हुई 3 छात्रों के मौत मामले में पांच और गिरफ्तार, कुल सात की गिरफ्तारी

    deljhi-coaching

    मध्य जिला के राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने राव आईएएस स्टडी सेंटर हादसे में पांच और लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें तेज रफ्तार से सड़क पर चलाने वाला कार चालक और बेसमेंट का मालिक शामिल हैं।

    Also read: Increased traffic restrictions in Ghaziabad

    इन गिरफ्तारियों के साथ मामले में कुल गिरफ्तार लोगों की संख्या सात हो गई है। पुलिस ने कहा है कि वे सभी शामिल व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।

    राजेंद्र नगर मामला: दो आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

    Also read: टाइगर: भारत में पिछले 10 वर्षों में बाघों की संख्या में 65% की वृद्धि हुई है

    इससे पहले, रविवार को ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित यूपीएससी कोचिंग सेंटर में पानी भरने से छात्रों की हुई मौत के मामले में अदालत ने दोनों आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद राव आईएएस कोचिंग के मालिक अभिषेक गुप्ता और कोऑर्डिनेटर देशपाल सिंह को गिरफ्तार किया था। 

    Also read: अमेरिका और जापान ने चीन के बढ़ते खतरे के मद्देनजर बड़ा सैन्य समझौता किया

    दिल्ली पुलिस कोचिंग सेंटर हादसे के दोनों आरोपियों को गिरफ्तारी के बाद राजेंद्र नगर थाने से कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने इन दोनों आरोपियों समेत बिल्डिंग मैनेजमेंट, ड्रेनेज सिस्टम की देखभाल करने वाले निगमकर्मियों और अन्य के खिलाफ गैर इरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। 

    Share With Your Friends If you Loved it!
    2 thoughts on “कोचिंग सेंटर में हुई 3 छात्रों के मौत मामले में पांच और गिरफ्तार, कुल सात की गिरफ्तारी”
    1. I have been surfing online more than 2 hours today, yet I never found any interesting article like yours.
      It’s pretty worth enough for me. In my opinion, if all webmasters and bloggers made good
      content as you did, the internet will be a lot more useful than ever
      before.

    Comments are closed.