श्रद्धा हत्याकांड की जांच में आफताब पूनावाला की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। आफताब की आवाज की जो ऑडियो रिकॉर्डिंग दिल्ली पुलिस को मिली है, उसमें वह श्रद्धा से बहस करता सुनाई दे रहा है। इसका मतलब है कि वह उसके साथ दुर्व्यवहार और अत्याचार कर रहा था।
दिल्ली पुलिस ने अपनी जांच के दौरान बड़ी मात्रा में साक्ष्य जुटाए
बता दें कि दिल्ली पुलिस इन ऑडियो को बड़ा सबूत मान रही है. जांच से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि इस ऑडियो से हत्याकांड की जांच में कत्ल का मोटिव स्टेबलिश करने में काफी मदद मिलेगी. दिल्ली पुलिस इसी ऑडियो से अफताब की आवाज का मिलान करने के लिए आफताब का वॉयस सैंपल ले रही है. सीबीआई की सीएफएसएल टीम अफताब का वॉयस सैंपल और ऑडियो सबूत सैंपल का मिलान करेगी.
श्रद्धा मर्डर केस की जांच तेज
दिल्ली पुलिस श्रद्धा हत्याकांड की जांच कर रही है और सबूत खोजने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। आफताब का नार्को टेस्ट और पॉलीग्राफ टेस्ट पहले ही किया जा चुका है और उसे क्राइम सीन भी ले जाया गया था. पुलिस मामले की गुत्थी सुलझाने में मददगार सुरागों की तलाश में लगी है।