दिल्ली में एक बार फिर लगभग 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. सोमवार, 9 दिसंबर की सुबह करीब 7 बजे आरके पुरम स्थित डीपीएस, पश्चिम विहार के जीडी गोयनका स्कूल, मदर मैरी स्कूल समेत अन्य स्कूलों के मैनेजमेंट को धमकी भरे ईमेल प्राप्त हुए. उस समय बच्चे अपनी कक्षाओं के लिए स्कूल पहुंच चुके थे. धमकी की सूचना मिलते ही प्राथमिकता के तौर पर बच्चों को घर भेजा गया और पुलिस को सूचित किया गया. इसके बाद फायर डिपार्टमेंट और दिल्ली पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की.
Also Read: Pushpa 2 Breaks Records: Allu Arjun’s Film Earns Rs 400 Crore Globally on Day 2
गौरतलब है कि दिल्ली के स्कूल, एयरपोर्ट, होटल और अन्य जगहों पर बम की धमकियों का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है. कुछ समय पहले भी दिल्ली के रोहिणी में एक प्राइवेट स्कूल को बम की धमकी भरा एक ईमेल आया था. इसके बाद दिल्ली फायर डिपार्टमेंट की एक टीम जांच के लिए स्कूल कैंपस में पहुंची और धमकी अफवाह पाई गई.
Also Read: Pushpa-2 Stampede: Actor Allu Arjun Donates Rs. 25 Lakh to Victim’s Family
अरविंद केजरीवाल का केंद्र पर तंज
दिल्ली वालों ने दिल्ली में कानून व्यवस्था की इतनी बुरी हालत पहले कभी नहीं देखी थी. अमित शाह जी को आकर दिल्ली वालों को जवाब देना चाहिए.
रोहिणी के स्कूल को धमकी मिलने से एक दिन पहले ही प्रशांत विहार इलाके में कम तीव्रता का एक विस्फोट हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया था. इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया था, उसमें देखा जा सकता था कि छोटे ब्लास्ट के बाद आसपास धुआं छा गया था.
Also Read: तेलंगाना के पोचमपल्ली में झील में गिरी गाड़ी, पांच की मौत, पुलिस ने जताया ये शक
वहीं, इससे पहले दिल्ली के रोहिणी में सीआरपीएफ स्कूल के पास भी एक विस्फोट हुआ था. दो महीने के अंदर दिल्ली में ऐसे दो विस्फोट हो चुके हैं, जिसके चलते अब यहां की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं. इतना ही नहीं, इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट और फ्लाइट्स में भी बम की धमकियां मिलती रही हैं, जो जांच के बाद झूठी साबित हुई हैं.
Also Read: India Urges Citizens in Syria to ‘Leave Immediately’ as Rebels Advance
[…] […]
[…] […]
[…] […]
[…] […]
[…] […]