Also Read: इस बार 3 करोड़ के पार! भारत में बनेंगे पिछले साल से दोगुना आइफोन
नोएडा में एक भयावह सड़क हादसे में तेज रफ्तार लेम्बोर्गिनी कार ने फुटपाथ पर बैठे मजदूरों को टक्कर मार दी. यह दुर्घटना सेक्टर-126 थाना क्षेत्र के सेक्टर-94 में एमथ्रीएम प्रोजेक्ट के पास हुई. हादसे में दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
Also Read: क्या इतिहास रचेंगे डोनाल्ड ट्रंप? अमेरिकी राष्ट्रपति ने जताई तीसरे कार्यकाल की इच्छा
नोएडा
उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर-94 चरखा गोल चक्कर के पास तेज रफ्तार से बेकाबू हुई लेम्बोर्गिनी कार ने दो मजदूरो को रौंध दिया था. थाना नोएडा-126 पुलिस ने कार चला रहे दीपक कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. इस गाड़ी के मालिक मृदुल हैं, जो नोएडा के सुपरनोवा अपार्टमेंट के रहने वाले हैं. वह इस गाड़ी को बेचना चाह रहे थे. 23 वर्षीय कार ब्रोकर दीपक इसे खरीदने के लिए आया था. पुलिस ने दीपक कुमार को गिरफ्तार कर कार को भी कब्जे में लिया गया है.
Also Read: दिल्ली अग्निकांड: पंजाबी बाग में आग, दो बच्चों की झुलसकर मौत
कौन हैं यूट्यूबर मृदुल तिवारी?
उत्तर प्रदेश के इटावा के मृदुल तिवारी यूट्यूब पर काफी लोकप्रिय हैं. हंसी से भरपूर उनके कई वीडियो यूट्यूब पर बड़ी तेजी से वायरल हुए और करोड़ों लोग उनके वीडियो को देख चुके हैं. मृदुल के वीडियो में हंसते गुदगुदाते दोस्तों की मस्ती और मसखरी होती है. यूट्यूब ने उन्हें सिल्वर, गोल्ड, डायमंड बटन देकर सम्मानित किया है. मृदुल का नाम देश के टॉप टेन सबसे सफल यूट्यूबर में शामिल है. मृदुल ने अक्टूबर 2018 में यूट्यूब पर अपनी जर्नी शुरू की थी.
Also Read: बैंकिंग नए नियम: एटीएम से कैश निकालना महंगा, न्यूनतम बैलेंस नियम सख्त
यूट्यूबर की है लग्जरी कार?
जब डीसीपी से पूछा गया कि हादसे में जिस लैंबॉर्गिनी से श्रमिक घायल हुए हैं, वो सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर मृदुल तिवारी की हैं. वह सुपरनोवा में रहते हैं और उनके पास ऐसी ही कई लग्जरी गाड़ियां भी हैं. ब्रोकर दीपक, मृदुल से ही गाड़ी खरीदने के लिए आया था और टेस्ट ड्राइव लेते समय यह हादसा हो गया. डीसीपी नोएडा का कहना है कि कोई भी व्यक्ति लापरवाही से गाड़ी चलाता है, किसी को चोट लगती है, तो उसके खिलाफ़ कार्रवाई की जाती है और की जा चुकी है. मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं यूट्यूबर की गाड़ी है या नहीं. मैं फिर कह रहा हूं कि इससे क्या फर्क पड़ता है कि किसकी गाड़ी है? जो व्यक्ति भी लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाएगा वो कोई भी हो, तो उसके खिलाफ़ कार्रवाई होती है और कार्रवाई इसमें में भी हुई.
Also Read: ईद: देशभर में रौनक, जानें PM मोदी ने क्या कहा
[…] Also Read : नोएडा में लेम्बोर्गिनी से टक्कर… […]
[…] Also Read: नोएडा में लेम्बोर्गिनी से टक्कर … […]