• Wed. Jan 1st, 2025

    शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के घर और दफ्तर में ED की छापेमारी

    Shilpa Shetty and Raj Kundra

    प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राज कुंद्रा के मुंबई स्थित घर और उनके करीबी लोगों के यहां छापेमारी की है। राज कुंद्रा, जो कि अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति हैं, पर पोर्नोग्राफी से संबंधित मामले में यह कार्रवाई की गई है। छापे उनके घर, दफ्तर और अन्य ठिकानों पर मारे गए हैं, और खबरों के मुताबिक, शिल्पा शेट्टी और उनके करीबी रिश्तेदारों के यहां भी छापे पड़े हैं। यह पोर्नोग्राफी का मामला कई साल पुराना है।

    Also Read: 500 kg of Crystal Meth Seized from Two Boats in Arabian Sea; Investigation Underway

    पैसे के ट्रांजैक्शन की जांच

    जानकारी के मुताबिक इस मामले में ईडी की टीम कुल 15 जगहों पर छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। दरअसल इस मामले में पैसे जो देश मे इकट्ठा हुए थे, इन वीडियो के माध्यम से उसका ट्रांसजेक्शन विदेश में हुआ था। इस तरह से एक जगह से दूसरी जगह और बड़ी मात्रा में पैसे गए थे जिसकी जांच अब ED ने शुरू की है।

    Also Read: DC Co-Owner Parth Jindal Reveals Why Rishabh Pant Left the Franchise

    जून 2021 में राज कुंद्रा की हुई गिरफ्तारी

    बता दें कि कथित रूप से पोर्नोग्राफिक वीडियो बनाने के आरोप में जून 2021 में राज कुंद्रा की गिरफ्तारी हुई थी। वह करीब दो महीने तक जेल में रहे, इसके बाद सितंबर 2021 में उन्हें जमानत मिल गई। मामले की जांच करने वाली मुंबई पुलिस का कहना है कि इस मामले में राज कुंद्रा मुख्य साजिशकर्ता हैं। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने पहले पांच लोगों को गिरफ्तार किया।

    Also Read: Russia Warns of Retaliation if US Deploys Missiles in Japan

    मुंबई क्राइम ब्रांच कर रही जांच

    जांच जब आगे बढ़ी तो इसमें कई लोगों की संलिप्तता उजागर हुई। ये लोग भी गिरफ्तार हुए। हालांकि, मुंबई पुलिस में शीर्ष स्तर पर हुए बदलाव के चलते मामले की जांच प्रभावित हुई। आगे चलकर मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बार फिर अपनी जांच आगे बढ़ाने शुरू की। जांच में राज कुंद्रा की कंपनी हॉटशॉट्स की संलिप्तता उजागर हुई। राज की गिरफ्तारी और इस पूरे मामले में शिल्पा शेट्टी की प्रतिष्ठा भी धूमिल हुई।

    Share With Your Friends If you Loved it!