• July 4, 2024

फारूक अब्दुल्ला को ED का समन: मनी लॉन्ड्रिंग केस में आज पूछताछ के लिए बुलाया

Farooq Abdullah

ED ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला को मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में समन भेजा है। इस जांच एजेंसी ने फारूक को गुरुवार (11 जनवरी) को श्रीनगर में पूछताछ के लिए बुलाया है।

ED ने जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (JKCA) के फंड में अनियमितताओं को लेकर यह कार्रवाई की है। ED और CBI दोनों इस मामले की जांच कर रही है। ED ने इस मामले में साल 2022 में चार्जशीट दायर की थी। फारूक से इस मामले में पहले भी पूछताछ हो चुकी है।

इसके मुताबिक, 86 साल के फारूक अब्दुल्ला 2001 से 2012 तक JKCA के अध्यक्ष थे। 2004 और 2009 के बीच JKCA के अधिकारियों सहित कई लोगों ने क्रिकेट एसोसिएशन के फंड को अपने पर्सनल बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया था।

Also Read: ह्युंडई ने पेश की इलेक्ट्रिक फ्लाइंग टैक्सी eVTOL

CBI द्वारा दायर चार्जशीट के आधार पर ED जांच शुरू

ED ने एसोसिएशन के अधिकारियों के खिलाफ CBI की ओर से 2018 में दायर चार्जशीट के आधार पर जांच शुरू की थी। फारूक पर आरोप है कि उन्होंने एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में अपने पद का दुरुपयोग किया। उन्होंने JKCA में नियुक्तियां कीं, ताकि BCCI के स्पॉन्सर्ड फंड में हेरफेर किया जा सके।

जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (JKCA) में करीब 113 करोड़ रुपए की वित्तीय अनियमितता की शिकायत की गई थी। आरोप लगाया गया कि यह रकम एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आपस में बांट ली। 2015 में जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट ने क्रिकेट घोटाले की जांच CBI के हवाले की। 11 जुलाई 2018 में CBI की FIR के आधार पर ED ने भी मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की।

इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला, सलीम खान और अहसान अहमद मिर्जा मुख्य आरोपी हैं। एजेंसी ने सितंबर 2019 में JKCA के तत्कालीन कोषाध्यक्ष अहसान अहमद मिर्जा को गिरफ्तार किया था। उसके खिलाफ केस चल रहा है।

Also Read:इजरायल-हमास युद्ध को लेकर भारत ने दिया ये नया बयान

केजरीवाल की प्रेरित विपश्यना

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 3 और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को ED 7 समन जारी कर चुकी है। दोनों ही किसी भी समन में एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए। कयास लगाए जा रहे हैं कि जांच में सहयोग नहीं करने के कारण ED दोनों को गिरफ्तार कर सकती है।

ED ने केजरीवाल को 3 समन भेजे थे और 2 नवंबर, 21 दिसंबर और 3 जनवरी को उन्हें पेश होने को कहा था। केजरीवाल ने इन समन को गैरकानूनी और राजनीति से प्रेरित बताया और ED के सामने पेश होने से इनकार कर दिया था। 21 दिसंबर का समन मिलने के बाद केजरीवाल विपश्यना के लिए 10 दिन के लिए पंजाब के होशियारपुर चले गए थे।

वहीं, 3 जनवरी के समन पर केजरीवाल ने कहा था कि वे राज्यसभा चुनाव और गणतंत्र दिवस की तैयारियों में व्यस्त हैं। जो भी पूछना हो, लिखित में भेज दें।

Also Read: हुंडई ने पेश की फ्लाइंग टैक्सी eVTOL खत्म हो जाएगी हेलीकॉप्टर की जरूरत?

Share With Your Friends If you Loved it!