जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले के कुलनार बाजीपुरा इलाके में शुक्रवार सुबह से आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ एनकाउंटर जारी है। यह मुठभेड़ उस वक्त शुरू हुई जब सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की पक्की खुफिया सूचना मिली। इसके बाद सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त तलाशी अभियान चलाया।
तलाशी अभियान के दौरान छिपे हुए आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई। इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है – लश्कर-ए-तइबा (LeT) के शीर्ष कमांडर अल्ताफ को ढेर कर दिया गया है। अल्ताफ लंबे समय से घाटी में आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहा था और सुरक्षाबलों की हिट लिस्ट में शामिल था।
एनकाउंटर में सुरक्षाबलों को सफलता, एक आतंकी मारा गया, दो जवान घायल
हालांकि इस मुठभेड़ में दो सुरक्षाकर्मी घायल भी हुए हैं। उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। मुठभेड़ के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और सघन सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है ताकि किसी भी बचे हुए आतंकी को पकड़ा जा सके।
इस बीच, पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए नियंत्रण रेखा (LoC) के कुछ हिस्सों में छोटे हथियारों से फायरिंग की। भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। हालांकि इस गोलीबारी में किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।
Also Read: JD Vance: जयपुर से रवाना, सिटी पैलेस दौरा रद्द
घाटी में इस समय हाई अलर्ट है और सुरक्षाबलों की सतर्कता से बड़ी आतंकी साजिश नाकाम हो पाई है। सेना का कहना है कि आतंकियों को किसी भी सूरत में पनपने नहीं दिया जाएगा।
Also Read : भारत के जवाबी हमले के डर से कांपी PAF, भारतीय सीमा के पास रातभर रही हलचल