• Wed. Nov 6th, 2024

    ठाणे से 8 करोड़ रुपए की कीमत वाले 2000 रुपए के नकली नोट बरामद, 2 आरोपी गिरफ्तार

    महाराष्ट्र पुलिस की ठाणे अपराध शाखा ने नकली नोट छापने वाली एक गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से भारी मात्रा में 2000 के जाली नोट बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक, 8 करोड़ रुपये के 2000 के जाली नोट जब्त किए गए हैं.

    इन नोटों को बाजार में उतारने की तैयारी चल रही थी लेकिन उससे पहले पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लग गई. पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ठाणे पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान 52 वर्षीय राम, 55 वर्षीय राजेंद्र राउत के रूप में की है. पुलिस ने बताया कि आरोपी पालघर के रहने वाले हैं और नकली नोटों को बाजार तक पहुंचाने का काम कर रहे थे.

    400 बंडल बरामद किए

    नकली नोट छापने वाले इस गैंग के पास से पुलिस ने 2000 के नोटों वाले 400 बंडल बरामद किए है. फिलहाल पुलिस की तफ्तीश जारी है. पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि नकली नोट छापने वालों का नेटवर्क कहां तक फैला हुआ है. पुलिस के मुताबिक, बाजार में 2000 हजार रुपये के नोटों की कमी को देखते हुए जालसाज इसका फायदा उठाना चाह रहे थे.

    Share With Your Friends If you Loved it!