मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अंधेरी इलाके से पांच शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वे किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने के इरादे से मुंबई पहुंचे थे. प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि सभी आरोपी अलग-अलग राज्यों से मुंबई आए थे. पुलिस अब उनकी आपराधिक पृष्ठभूमि की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वे यहां किसी बड़ी योजना को अंजाम देने आए थे या नहीं.
Also Read: जरूरी खबर: हेयरफॉल रोकने के लिए डाइट सुधारें, जानें कारण व इलाज
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान विकास दिनेश ठाकुर, सुमीत कुमार मुकेश कुमार दिलावर, देवेंद्र रूपेश सक्सेना, श्रेयस सुरेश यादव और विवेक कुमार नागेंद्र सहा गुप्ता के रूप में हुई है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शुरुआती जांच में यह पता चला है कि ये सभी एक व्यक्ति की हत्या की साजिश के तहत मुंबई आए थे.
मुंबई में बड़ी साजिश की आशंका, पुलिस की जांच जारी
पुलिस सूत्रों के अनुसार इन आरोपियों की गिरफ्तार पुलिस को मिली खूफिया जानकारी के आधार पर हुई है. पुलिस अब इन गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर ये पता करने वाली है कि आखिर इन्हें मुंबई में हथियार लेकर किसने भेजा था और उनका मोटिव क्या था. पुलिस इनसे फिलहाल अलग-अलग पूछताछ कर इस तरह की तमाम जानकारियां जुटाने में लगी है.
Also Read: दाऊद का राइट हैंड टाइगर मेमन क्यों है फिर चर्चा में
पुलिस को शक है कि ये किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने के लिए इरादे से मुंबई पहुंचे थे. इनके पास से मिले हथियार और जिंदा कारतूस इसी बात की गवाही दे रहे हैं. पुलिस अब इन लोगों की क्राइम कुंडली का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है. अलग-अलग राज्यों की पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है.
Also Read: वायु सेना इंजीनियर की हत्या: चोरी थी मकसद, तो दो हथियार क्यों?
[…] […]